-1.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

अश्लील फिल्मों के मेल स्टार ने रैपर पर लगाया संगीन आरोप, बोले- ‘मुझसे जबरन बनाए अवैध संबंध’


Diddy Prostitution Case: अश्लील फिल्मों के फॉर्मर स्टार जॉनाथन ओड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे पुलिस के सामने अमेरिकी रैपर डिड्डी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करते सुने जा सकते हैं. जॉनाथन ने डिड्डी को लेकर दावा किया है कि वे ‘गे’ (Gay) हैं और उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए हैं.

मियामी इंवेस्टीगेटर्स के साथ पूछताछ में जॉनाथन ओड्डी ने डिड्डी की एक्स गर्लफ्रेंड कैसी वेंचुरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मैंने कैसी और शॉन के साथ यौन संबंध बनाए. वो मास्टरबेट करता था और मुझे बताता था कि कैसी के साथ क्या करना है. मैं एक जबरन अवैध संबंध बनाने वाले स्लेव की तरह था, ठीक है, उनके लिए मैं वही था.

डिड्डी ने जॉनाथन को दी थी बड़ी रकम
जॉनाथन ने ये भी दावा किया कि रिक रॉस, डीजे खालिद और डिडी सीक्रेटली गे (Gay) हैं. जॉनाथन ने ये भी दावा किया कि रिक रॉस, डीजे खालिद और डिड्डी सीक्रेटली गे (Gay) हैं. ओड्डी ने कहा कि एनकाउंटर को शूट किया गया और उन्हें वीडियो की एक कॉपी भी दी गई. अपनी मुलाकातों को सीक्रेट रखने के लिए डिड्डी ने उन्हें बड़ी रकम दी थी.

जॉनाथम पर लगा है ये आरोप
बता दें साल 2018 में डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ कोर्स में से एक में फायरिंग करने के बाद जॉनाथन ओड्डी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने दावा किया कि था कि उसने गोल्फ क्लब की लॉबी में घुसकर फॉर्मर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पर चिल्लाते हुए अमेरिकी झंडा ले गया था. उसने पुलिस के साथ गोलीबारी करने से पहले एक झूमर पर गोली चलाई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी थी और फिर हिरासत में ले लिया था.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा कैसे रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल? विदेश में रहकर भी अपनाती हैं मां के ये घरेलू नुस्खे





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles