Aishwarya Rai-Salman Khan Breakup: ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी और ब्रेकअप के बारे में तो सभी जानते हैं. 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें चर्चा में आई थीं. लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. उनका ब्रेकअप खराब नोट पर हुआ था. ऐश्वर्या ने सलमान पर आरोप भी लगाए थे.
ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने सलमान से पूरी तरह दूरी बना ली थी और फिर मूवऑन कर लिया था. बाद में 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी. ऐश्वर्या और अभिषेक एक बेटी के पेरेंट्स हैं और दोनों के बीच में अनबन को लेकर खबरें आ रही हैं.
सलमान संग ब्रेकअप पर क्या बोलीं थीं ऐश्वर्या?
2012 में जब सिमी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या से सलमान खान संग ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने रिएक्ट करने से मना कर दिया था. ऐश्वर्या ने कहा था- ‘मुझे लगता है कि मैंने इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया है. मुझे लगता है कि मैं इसे लेकर किसी भी तरह से इंवॉल्व नहीं होना चाहती हूं और खासतौर पर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. मैं वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहूंगी.’
जब सिमी ने ऐश्वर्या से दोबारा पूछा कि क्या आप इसे लेकर निगेटिव फील करती हैं? थो एक्ट्रेस ने साफतौर पर कहा कि वो पुराने रिश्तों के बारे में बात करने को लेकर इंटरेस्टेड नहीं हैं. ऐश्वर्या ने कहा- ये अतीत की बातें हैं, इसे वहीं रहने देना चाहिए. फिर जब सिमी ने पूछा कि क्या सलमान संग अपने पास्ट को लेकर वो अभी भी परवाह करती हैं जो उसे लेकर बात नहीं करना चाहती? क्या उन्हें इस रिश्ते के बारे में बात करके दुख होता है?
तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा- लोगों ने मुझे डिप्लोमेटिक का लेबल दिया और ऐसा कह कि मैं वो हूं जो बोलने से पहले सोचती हूं. ये कई कारणों से है. पब्लिक पर्सन होने के साथ मैं एक नॉर्मल लड़की हूं. और जिनके बारे में मैं बात कर रही हूं वो भी नॉर्मल लोग हैं, उनके भी इमोशन्स हैं. मैं कोई सोलोइस्ट नहीं हूं… मेरे साथ मेरी फैमिली, मुझसे प्यार करने वाले लोग और वो लोग हैं जिन्हें मैं प्यार और परवाह करती हूं. इसीलिए क्लियर दीवार है और इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर और Mumtaz के बीच थी लड़ाई? एक्ट्रेस ने सालों बाद खोला था राज