-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस नेता को तोड़नी पड़ी भीष्म प्रतिज्ञा’!


EP Jayarajan Indigo Flight Incident: CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन के बाद पार्टी के नेता ई पी जयराजन उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे. लेकिन इसके लिए उन्हें अपना दो साल पहले का प्रतिज्ञा तोड़ना पड़ा. 

दरअसल जुलाई 2022 में, इंडिगो ने एक हाथापाई के मामले में जयराजन पर तीन हफ्तों के लिए अपने विमानों में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस घटना के दौरान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी उसी विमान में थे. इसके बाद, जयराजन ने ऐलान किया था कि वह और उनका परिवार अब कभी भी इंडिगो के विमानों में यात्रा नहीं करेगा.

‘हर चीज से बड़े हैं येचुरी’

सीताराम येचुरी के निधन के बाद ई पी जयराजन ने करीपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो विमान से उड़ान भरी. उन्होंने कहा है कि येचुरी हर चीज से बड़े हैं और दो साल पहले उन्होंने एयरलाइन के बारे में जो कहा था, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण दिल्ली पहुंचना है.

क्या है पूरा मामला?

13 जून, 2022 को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इंडिगो के विमान के अंदर युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. विमान में सवार जयराजन ने कथित तौर पर दोनों प्रदर्शनकारियों को धक्का दे दिया. इसके बाद इंडिगो ने माकपा नेता पर तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर दो सप्ताह का उड़ान प्रतिबंध लगाया गया था.

प्रतिबंध के जवाब में जयराजन ने तब कहा था, “मुझे लगता है कि वे (इंडिगो) नहीं जानते कि मैं कौन हूं. एयरलाइन अपराधियों (यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता) को यात्रा करने से नहीं रोक सकी जब सीएम विजयन, जिनके पास जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, बोर्ड पर थे. एयरलाइन को इन अपराधियों को टिकट जारी नहीं करना चाहिए था. वे मेरी वजह से सीएम तक नहीं पहुंच सके. असल में, कंपनी को मुझे अपराधियों को रोकने के लिए एक पुरस्कार देना चाहिए था. मुझ पर प्रतिबंध नागरिक उड्डयन नियमों के खिलाफ है. इसके बाद, मैं कभी भी इंडिगो के विमानों से उड़ान नहीं भरूंगा. यह एक गंदी कंपनी है.”

ये भी पढ़ें:

Delhi Liquor Policy Case: मैं सहमत, मैं नहीं- अगर जस्टिस सूर्यकांत की बात से राजी हो जाते जस्टिस भईयां तो क्या होता केजरीवाल का फैसला?



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles