Trending News: पाकिस्तान की ई-कॉमर्स कंपनी क्रम्बल और भारत की ब्लिंकिट ने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींची और एक मजेदार बातचीत को जन्म दिया. यह बातचीत बिस्किट के ऑर्डर से शुरू हुई और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर जाकर थम गई. कैसे हुआ इस बातचीत का सिलसिला शुरू और कैसे पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इसमें बीच में आ गई, आइए आपको सब बताते हैं.
भारत पाकिस्तान के बीच ऑनलाइन छिड़ी जंग
दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्तान की क्रम्बल और भारत की ब्लिंकिट के बीच एक पोस्ट को लेकर किसी बात पर बहस छिड़ गई, जिस पर पाकिस्तानी कंपनी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए ब्लिंकिट ने कहा….” हाहाहा, वे एक बिस्कुट भी नहीं दे सकते और वे पाकिस्तान का सबसे ऊंचा ब्रांड बनना चाहते हैं. हालांकि, भारतीय कंपनी का यह कमेंट किसी की नजर से नहीं छूटा. क्रम्बल ने ब्लिंकिट द्वारा की गई एक हालिया गलती का हवाला देते हुए जवाब दिया, जिसमें एक ग्राहक को गलत ऑर्डर मिला था. क्रम्बल ने इस गलती को उजागर करने के लिए पोस्ट का हवाला दिया. पाकिस्तानी कंपनी ने कहा, “आपके सोशल मीडिया पर देखा था कि आपने पुरुष ग्राहक को जल्दबाजी में महिला अंडरवियर डिलीवर कर दिया था.
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया के गाने पर कोचिंग सेंटर की लड़कियों ने लचकाई कमर, वीडियो हुआ जमकर वायरल
पुरुषों के अंडरवियर से शुरू हुआ मामला
यह घटना तब शुरू हुई जब प्रियांश ने ब्लिंकिट ऐप के जरिए जॉकी पुरुषों के अंडरवियर का ऑर्डर दिया. डिलीवरी के बाद, उन्हें एक पैकेज मिला जिसमें उनके द्वारा ऑर्डर किए गए पुरुषों के अंडरवियर के बजाय महिलाओं के लिए बने तीन बिकनी ब्रीफ थे. जाहिर तौर पर निराश होकर, उन्होंने वापसी या रिफंड का अनुरोध करने के लिए ब्लिंकिट की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क किया, लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया, जिससे उन्हें तुरंत कोई समाधान नहीं मिल पाया.
यह भी पढ़ें: ऊंट के मुंह में जीरा सुना होगा, आज ऊंट के मुंह मे नींबू देख लो, वायरल हो रहा ऊंट का रिएक्शन
जबान बहुत तेज चलती है, काश डिलीवरी भी तेज होती
इस शब्दों की जंग में क्रम्बल ने ब्लिंकिट को कहा कि जुबान तो बहुत तेज चलती है, काश तुम्हारी डिलीवरी भी उतनी ही तेज होती. इस पर ब्लिंकिट ने दोबारा शब्दों से हमला करते हुए क्रम्बल को जवाब दिया…” हमारी डिलीवरी तो तेज है, आप अपने बॉलर्स की खराब डिलीवरी पर ध्यान दो. भारत और पाकिस्तान की ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच छिड़ी यह जंग देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें: स्कूल के अंदर बियर पार्टी करती दिखी लड़कियां, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल