World Largest Samrt Phone: हाल ही में ब्रिटेन के एक टेक क्रिएटर ने वो कर दिखाया जो आजतक कोई नहीं कर पाया. ब्रिटिश टेक क्रिएटर अरुण रूपेश मैनी ने दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया और इस उपलब्धि को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को बताया. यह एक एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन है जो कि 6.74 फीट लंबा है. इसे बनाने में उनके सहयोगियों के साथ गैजेट-निर्माण विशेषज्ञ मैथ्यू पर्क्स ने उनका सहयोग किया.
एप्पल कंपनी को यूट्यूब पर पछाड़ने की कोशिश में बना दिया दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन
2 मीटर से ज्यादा बड़े स्मार्टफोन को बनाकर अरुण रूपेश मैनी तकनीक की दुनिया में अपना नाम बड़ा कर चुके हैं, GWR के अनुसार , अरुण ने 2011 में YouTube पर कंटेंट अपलोड करना शुरू किया और तब से अपनी तकनीकी सोच और योजनाओं की बदौलत बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स उनसे जुड़ गए हैं. उन्होंने YouTube पर सब्सक्राइबर में Apple को पीछे छोड़ने का जश्न मनाने के लिए यह बड़ा iPhone बनाया, जिसका लक्ष्य वे हाल ही में हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मैथ्यू, जैसा कि उनके यूजर नेम से पता चलता है, वो घर पर बने गैजेट बनाते हैं जो कि आमतौर पर व्यावसायिक रूप से मौजूद कंसोल के बड़े आकार के या छोटे वर्जन के होते हैं.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: विएक्स बोलोग्ने, दुनिया का सबसे बदबूदार पनीर, जानिए कैसा है स्वाद
हूबहू I Phone 15 Pro Max जैसा दिखता है फोन
मैथ्यू ने उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि…. “ऐसा लगता है कि यह एक फुल सर्किल वाला मूमेंट है. मुझे अपनी टीम और मैट दोनों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने ऐसा कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ,” “बड़े होते हुए, मैं घंटों लाइब्रेरी में जाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की नवीनतम पुस्तकें पढ़ता था, इसलिए खुद पुरस्कार प्राप्त करना बिल्कुल अवास्तविक लगता है. आपको बता दें कि यह स्मार्ट फोन हूबहू iPhone 15 Pro Max जैसा ही दिख रहा है. इसके फीचर्स और पार्टस सभी एप्पल कंपनी ने ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: व्लॉग बना रहे लड़के को गांव वालों ने आतंकवादी समझ बुलाई पुलिस, इसके बाद जो हुआ, देखें वीडियो
इसका नाम iPhone 20 PRO MAX होना चाहिए, बोले यूजर्स
वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यह तो हल्क के लिए बनाया गया है. एक और यूजर ने लिखा….इसका नाम iPhone 20 PRO MAX होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…रिकॉर्ड बनाने के लिए यूजलेस गैजेट बना डाला वो भी 14 हजार डॉलर का.
यह भी पढ़ें: फोन पर बात कर रही महिला का मोबाइल ले भागा लुटेरा, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो