0.3 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

‘स्त्री 2’ के बाद भूतिया खूंखार चेहरे के साथ डराने आ रहे अक्षय कुमार!


Akshay Kumar Shares Glimpse His Upcoming Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस साल अब तक तीन फिल्में आई है और तीनों ही फ्लॉप रही. अक्षय की ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल-खेल में’ रिलीज हुई है. तीनों ही फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही है. हालांकि इसके बावजूद अक्षय के पास ढेरों फिल्में है.

अक्षय के पास काम की कोई कमी नहीं है. खेल-खेल में फ्लॉप होने के बाद अक्षय जल्द ही अपनी नई फिल्म के नाम से पर्दा उठाने वाले हैं. अक्षय ने फिलहाल नई फिल्म की झलक दिखाई है. उन्होंने वीडियो शेयर किया है उसमें एक खूंखार भूतिया चेहरा नजर आ रहा है. अक्षय ने कहा है कि वे अपने बर्थडे पर बड़ा एलान करने वाले हैं. साथ ही ‘खिलाड़ी कुमार’ ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी है.

अक्षय बोले- बर्थडे पर करुंगा खुलासा


अक्षय ने अपनी नई फिल्म की जो झलक दिखाई है उसमें आप एक डरावने चेहरे को देख सकते हैं. उसके आस-पास एक बड़ा सा लाल कपड़ा भी नजर आ रहा है. अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘गणपति बप्पा मोरया. आपके सामने आने वाली किसी विशेष चीज का संकेत देने के लिए आज जैसे दिन से बेहतर क्या हो सकता है? खुलासा मेरे जन्मदिन के लिए निर्धारित है. बने रहें.’

9 सितंबर को 57 साल के हो रहे हैं अक्षय कुमार

गौरतलब है कि अक्षय कुमार 9 सितंबर को 57 साल के होने जा रहे हैं. अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय ने बताया है कि वे अपने बर्थडे पर एक बड़ा एलान करने वाले हैं. माना जा रहा है कि वे फिल्म के नाम से पर्दा उठा सकते हैं.

14 साल बाद साथ आ रहे हैं अक्षय-प्रियदर्शन

कुछ दिनों पहले ही फिल्ममेकर प्रियदशन ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया था कि वे अक्षय संग एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं. प्रियदर्शन ने बताया था कि फिल्म काले जादू पर बेस्ड होगी. इसे वे डायरेक्ट करेंगे. जबकि इसकी प्रोड्यूसर होगी एकता कपूर. बताया जा रहा है कि ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जो कि स्त्री 2 को तगड़ी टक्कर दे सकती है. बता दें कि अक्षय और प्रियदर्शन साथ में ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरमा मसाला’ जैसी फिल्में दे चुके हैं. दोनों 14 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बागेश्वर बाबा’ के बिना नहीं होती अनंत अंबानी की शादी? रातोंरात ऑस्ट्रेलिया से आए थे धीरेंद्र शास्त्री, लेने के लिए भेजा था अपना विमान





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles