3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

EXCN हत्याकांड के हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, घर में घुसकर पीट-पीटकर की थी हत्या


यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास पुलिस व एक्सीईएन हत्याकांड के हत्यारोपियों में मुठभेड़ हो गई. जिससे मुख्य हत्यारोपी जल निगम के एई समेत दो हत्यारोपियों के पैर में गोली लग गई. इससे दोनों घायल हो गए. दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों वाराणसी के रास्ते बिहार भागने के फिराक में थे. दोनों ने शनिवार की सुबह मिलकर नगर क्षेत्र में एक्सीईएन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

बनारस से बिहार भागने की फिराक में थे आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली नगर प्रभारी एके द्विवेदी को शनिवार रात में सूचना मिली कि एक्सीईएन हत्याकांड के दोनों आरोपी अमित व उसके साथी प्रदीप दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बनारस से बिहार भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी शुरू की. इसी बीच दोनों हत्यारोपी रात करीब 2 बजे आते हुए दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: जल निगम के Executive इंजीनियर के मुंह पर चिपकाया टेप… फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या

इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस टीम को देखते ही हत्यारोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों कोतवाली नगर के अमहट स्थित हवाई पट्टी के पीछे की ओर भागने लगे. वहीं, दोनों का पीछा करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग में अमित कुमार व प्रदीप दोनों घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.

जानिए पूरा मामला

कोतवाली नगर के विनोवापुरी मोहल्ले में जल निगम ग्रामीण क्षेत्र का कार्यालय है. यही से ठीक 50 मीटर दूरी पर जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियन्ता संतोष कुमार किराए के मकान पर रहते थे. शनिवार सुबह उनके ही विभाग के संविदा सहायक अभियन्ता अमित और एक अन्य ने उनके चालक को फोन कर घर खुलवाया और फिर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक बलिया के रतसड़कला के मूल निवासी थे, उनका परिवार प्रयागराज में रहता है. सूचना मिलने पर मृतक के भाई मृतक के भाई संजय कुमार व पत्नी आदि सुल्तानपुर पहुंचे थे.

भाई की तहरीर पर एई अमित कुमार व एक अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. मृतक के पिता भी प्रयागराज में रेलवे में अधिकारी हैं. 35 वर्षीय पत्नी ममता भी सरकारी नौकरी करती है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles