TRP Report Week 21: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर राज कर रहा है. वहीं अब 21वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. ‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई शो टॉप फाइव में वापस आ गए हैं. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर ‘अनुपमा’ टॉप पर है. इस शो ने जब से शुरुआत की है तभी से लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार फिर ये टॉप पर है.
‘अनुपमा’ ने टीआरपी की रेस में फिर मारी बाजी
अनु के सुपरस्टार शेफ ड्रामा ने सभी का ध्यान खींचा है. हर हफ्ते लोगों ने कहानी पर प्यार बरसाया है. इस हफ्ते शो को 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. इसी के साथ समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है. अभिरा और अरमान के तलाक के नाटक और रूही के साथ उनकी शादी ने दर्शकों को चौंका दिया है.
इसी तरह हमने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सवी और ईशान का तलाक देखा था. तलाक के दोनों सीन ने ध्यान खींचा है. लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया है और दोनों को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर ‘झनक’ को भी खूब प्यार मिल रहा है. लोगों को इस शो की कहानी पसंद आ रही है जहां झनक और अनिरुद्ध को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हो रहा है. इस हफ्ते झनक तीसरे नंबर पर हैं. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.
कई शोज के बीच टक्कर
वहीं कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ हाल ही में शुरू हुआ है. लेकिन शो पहले से ही टीआरपी चार्ट पर शानदार रैंक कर रहा है. कहानी को पसंद किया गया है. इस हफ्ते शो को 1.6 रेटिंग मिली है. इसके अलावा ‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’, ‘मंगल लक्ष्मी’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ सभी शोज टॉप 5 पर हैं.
आने वाले दिनों में दर्शकों ने ‘कुंडली भाग्य’ में कुछ नए बदलाव होते देखे हैं, वहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की नई कहानी ने भी ध्यान खींचा है. ‘शिव शक्ति’ सबसे लोकप्रिय शो में से एक है जबकि दीपिका सिंह स्टारर शो ‘मंगल लक्ष्मी हाल ही में शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा-अनुज और आध्या कपाड़िया घर में रहेंगे एक साथ! अकेली पड़ जाएगी श्रुति, शो में आएगा नया मोड़