-3.8 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

करोड़ों की मालकिन हैं ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’, जानें नेट वर्थ


TMKOC Dayaben Disha Vakani Net Worth: सबसे पॉपुलर और कामयाब शोज की गिनती में आने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शक देखना खूब पसंद करते है. इस शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर है. सीरियल को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का 15 सालों से दबदबा बरकरार है. इस शो ने कई ऐसे कैरेक्टर्स दिए हैं, जो हमेशा याद किए जाएंगे. शो में सबसे ज्यादा दयाबेन यानी की दिशा वकानी को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. 

करोड़ों की मालकिन हैं ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’

9 सालों तक टीवी की दयाबेन बनकर ऑडियंस को हंसाने वाली दिशा वकानी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें याद करते हैं. बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन इसके बाद अब तक भी उनकी शो में वापसी नहीं हो पाई है. हालांकि शो के फैंस आज भी उनका पलके बिछाकर दिशा का इंतजार करते हैं. दिशा वकानी को टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. 


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी भले ही काफी सालों से स्क्रीन पर काम ना कर रही हो, लेकिन एक्ट्रेस फिर भी करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 9 सालों तक लगातार काम करने वाली एक्ट्रेस शो की सबसे मंहगी एक्ट्रेसेस थीं. दिशा वकानी हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये फीस चार्ज करती थीं. साथ ही आंकड़ों के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है. 

कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस 

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के अलावा, दिशा वकानी ने ‘खिचड़ी’, ‘इंस्टेंट खिचड़ी’, ‘हीरो- भक्ति ही शक्ति है’, ‘आहट’, ‘सीआईडी’ ​​और कई पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया. दिशा साल 2015 में मयूर पाडिया के साथ शादी के बंधन बंधी थीं. लेकिन बेटी के जन्म के बाद से ये एक्ट्रेस टीवी के पर्दे पर वापस नहीं लौटी हैं. दिशा अब एक बेटी के साथ एक बेटे की भी मां बन चुकी हैं और अपने परिवार के साथ ही समय बिता रही हैं. 

यह भी पढ़ें:  होटल में मिलने के लिए बुलाया, फिल्म में बिकिनी पहनने की रखी डिमांड, जब ये मशहूर एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles