अगर आप अपने सपनों का आशियाना बनवाने का प्लान कर रहे हैं और इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम घटें, तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका है. बारिश के मौसम में इनकी कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. House Construction में सबसे अहम रोल निभाने वाला सरिया भी इस समय सस्ते दाम पर मिल रहा है. दिल्ली से मुंबई तक और इंदौर से गोवा तक Sariya Price में कमी आई है. ऐसे में घर बनवाने की तैयारी है, तो खासतौर पर सलिया अभी मंगवा का रख लीजिए, इससे कंस्ट्रक्शन पर होने वाले आपके खर्च में कमी आ सकती है.
कंस्ट्रक्शन पर जेब का खर्च होगा कम
House Construction आज के समय में सबसे महंगे कामों में शामिल है. पहले लाखों की रकम से जमीन खरीदना और फिर उस पर भारी भरकम खर्च करके सपनों का आशियाना तैयार कराना, इस पर तगड़ा पैसा खर्च होता है. ये सबसे बड़ा कारण है कि लोग घर बनवाते समय बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम घटने का इंतजार करते हैं. सीमेंट, ईंट, रेत-बालू के साथ ही सरिया सबसे महंगे सौदों में शामिल होता है. इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट को बढ़ा या घटा देता है. अब जबकि इसके दाम में बड़ी गिरावट आई है, तो कंस्ट्रक्शन पर आपका खर्च घट सकता है.
दो महीने में इतना सस्ता हो गया सरिया
इस साल 2024 में अब तक सरिया की कीमतों में (Sariya Rate Fall) बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. साल की शुरुआत में जहां इसके दाम में गिरावट आई थी, तो वहीं मई 2024 से इसमें फिर तेज उछाल देखने को मिला था, वहीं अब दो महीने में सरिया का प्राइस फिर घट गया है. कई शहरों में Sariya Price 5000-6000 रुपये प्रति टन से ज्यादा तक कम हो गए हैं.
TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)
शहर (राज्य) | 20 मई 2024 | 25 जुलाई 2024 |
रायपुर (छत्तीसगढ़) | 47,800 रुपये/टन | 41,700 रुपये/टन |
मुज्जफरनगर (यूपी) | 50,000 रुपये/टन | 45,400 रुपये/टन |
भावनगर (गुजरात) | 52,400 रुपये/टन | 46,800 रुपये/टन |
इंदौर (मध्य प्रदेश) | 43,500 रुपये/टन | 47,200 रुपये/टन |
मुंबई | 53,200 रुपये/टन | 45,400 रुपये/टन |
गोवा | 52,700 रुपये/टन | 47,200 रुपये/टन |
जालना (महाराष्ट्र) | 52,200 रुपये/टन | 45,500 रुपये/टन |
चेन्नई | 52,500 रुपये/टन | 47,500 रुपये/टन |
इसके अलावा दिल्ली में सरिया (Iron Rod Price) 42,500 रुपये प्रति टन मिल रहा है, जबकि हैदराबाद में ये 43,000 रुपये प्रति टन के भाव पर बिक रहा है. जयपुर में 44,600 रुपये प्रति टन, कोलकाता में 42,000 रुपये प्रति टन और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में इसका दाम 41,500 रुपये प्रति टन तक पहुंच गया है.
अपने शहर का भाव खुद चेक करें
आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.