बिग बॉस 19 के घर में देखा जा रहा है कि गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

हाल ही में गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक एक साथ बैठकर मिस्टर फैजू के बारे में बात करते हुए दिखे.

गौरव खन्ना ने इस दौरान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को याद किया और कहा,’फैजू को मेरे जितना ही आता था, लेकिन उसने बहुत ग्रो किया है.’

गौरव खन्ना की बात सुन अमाल मलिक ने कहा-हां वो अच्छा लड़का है, स्वीट बॉय. उसके बाद गौरव ने कहा,’फैजू मेरे पीछे पड़ा रहता था,भाई बिग बॉस में जाओ, बिग बॉस में जाओ.’

गौरव ने कहा कि वो मास्टशेफ शो में ही ये बोला करता था. एक्टर ने मृदुल से कहा कि जैसा तू मेरे लिए यहां है, मेरे लिए वो वहां वैसा ही था. वो बहुत अच्छा लड़का है.

गौरव ने कहा कि बिग बॉस में आने से पहले मैं उससे मिला था. उसने कहा था आप जाओ मैं आपके साथ हूं.

गौरव ने कहा कि जब मैं मास्टरशेफ जीता था तब भी उसने मुझे उठा लिया था. उस दौरान वो वीडियो काफी वायरल हुआ था.
Published at : 08 Nov 2025 05:53 PM (IST)
Tags :


