-3.2 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

US: ट्रंप ने फिर से कहा- दिसंबर तक रूस से तेल खरीदी बंद कर देगा भारत, बोले- पीएम मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है


US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत और रूस का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल की खरीदी धीरे-धीरे घटा रहा है. साल के आखिर तक भारत इसे पूरी तरह से खत्म कर देगा. ट्रंप के अनुसार, पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि तेल खरीदना ऐसी प्रक्रिया है, जिसे तुरंत रोका ही नहीं सकता है. हालांकि, साल के अंत तक भारत रूस से तेल खरीदी को जीरो कर देगा. मेरी कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बातचीत हुई है. ये बहुत बड़ी बात है. खास बात है कि ये पहली बार नहीं है कि जब ट्रंप ने तेल खरीदी का मुद्दा उठाया है. पिछले एक सप्ताह में ट्रंप पांच बार ऐसा बोल चुके हैं. 

पांचवी बार उठाया ये मुद्दा

  • पहली बार- 15 अक्टूबर
  • दूसरी बार- 17 अक्टूबर
  • तीसरी बार- 19 अक्टूबर
  • चौथी बार- 21 अक्टूबर
  • पांचवी बार- 23 अक्टूबर

ओबामा-बाइडेन की वजह से रूस-चीन करीब आए- ट्रम्प

ट्रंप ने आगे कहा कि रूस और चीन के रिश्ते कभी भी इतने मजबूत नहीं रहे हैं. सिर्फ बाइडन और ओबामा की नीतियों की वजह से दोनों देश एक-दूसरे के करीब आए गए हैं. दोनों को इतना नजदीक नहीं आना चाहिए था. 

रूस पर दबाव बनाना भारत पर प्रतिबंध का मकसद 

अमेरिका ने रूस पर दवाब बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि भारत द्वारा तेल खरीदी से मिलने वाले पैसे से रूस युद्ध में यूक्रेन को नुकसान पहुंचा रहा है. इसी वजह से भारत पर ट्रंप प्रशासन ने आर्थिक कार्रवाई की है. 

आंकड़ों की मानें तो भारत ने अगस्त 2025 में रूस से औसतन 1.72 मिलियन बैरल प्रति दिन कच्चा तेल आयात किया है. हालांकि, अगले महीने ही ये आंकड़ा थोड़ा घट गया और 1.61 मिलियन बैरल प्रति दिन रह गया. 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles