-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

गुस्साए लोग अनुपमा पर करेंगे पत्थरबाजी, लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट


Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ को खूब प्यार मिल रहा है. ये शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर है और सीरियल की हालिया कहानी काफी दिलचस्प चल रही है. अनुपमा को एक बार फिर काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा. आध्या और श्रुति अनुज को वापस ले जाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बोलता है कि वह अनु के लिए मौजूद है. 

गुस्साए लोग अनुपमा पर करेंगे पत्थरबाजी

स्पाइस एंड चटनी रेस्तंरा के बाहर गुस्साए लोग अनु पर पत्थरबाजी करने लगेंगे, जिस वजह से अनु के सिर पर पत्थर लगेगा और वह बेहोश हो जाएगी.  बात यहीं नहीं रुकती, स्पाइस एंड चटनी बंद हो जाता है और अनु की सुपरस्टार शेफ ट्रॉफी भी छीन ली जाती है. लोग उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं और बीजी को चोट लग जाती है. अनु बीजी को देखकर बेहोश हो जाती है. अनुपमा के ऊपर हुई पत्थरबाजी से उसे काफी चोट लग जाएगी. 


अनुज उसे अस्पताल ले जाता है जबकि आध्या और श्रुति उसके लिए परेशान हो जाती हैं. ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज पूरे समय अनु के साथ रहने का फैसला करेगा. वह उसका सपोर्ट करेगा और उसे अकेला नहीं छोड़ेगा, जबकि आध्या और श्रुति चाहती हैं कि वह उससे दूर रहे. दर्शकों ने पहले भी देखा था कि श्रुति कॉल पर किसी से अनु के बारे में बात कर रही थी. ऐसा हो सकता है कि श्रुति ही अनु को परेशान करने के पीछे हो.

शादी की तैयारियां छोड़ अनु के साथ रहने का फैसला करेगा अनुज! 

आने वाले एपिसोड में श्रुति को अनु के लिए और अधिक मुसीबतें पैदा करते हुए देख सकते हैं और उसे भारत वापस जाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. क्योंकि अनुज अपनी शादी की तैयरियां छोड़कर अनु के पास हॉस्पिटल में मौजूद रहेगा और उसका ध्यान रखेगा. ये सब देखकर श्रुति को काफी जलन महसूस होगी. लेकिन अनुज श्रुति और आध्या की परवाह किए बगैर अनु के साथ खड़ा रहेगा. इस मुश्किल समय में अनुपमा का साथ सिर्फ अनुज ही देगा. लेटेस्ट एपिसोड की कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. 

 

यह भी पढ़ें:  Panchayat Season 3 स्क्रीनिंग में ‘मंजू देवी’ का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए शॉक्ड, उर्फी जावेद से कर दी तुलना





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles