स्मृति कालरा उन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस के पेरेंट्स उनकी शादी को लेकर काफी परेशान हैं.

दरअसल, एक्ट्रेस के पेरेंट्स को ये चिंता उनके वजन की वजह से थी. स्मृति के माता-पिता को लगने लगा था कि सीरियल की तरह उन्हें रियल लाइफ में भी दूल्हा मिलना मुश्किल होगा.

ऐसे में स्मृति के पेरेंट्स ने खाने-पीने से ऑयल और फैटी चीजों पर रोक लगा दी थी. जबकि दूसरी तरफ एक्ट्रेस को अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर में मोटा दिखना जरूरी था.

उन दिनों स्मृति को रियल लाइफ में कई लोग रास्ते में रोकरकर मना किया करते थे कि वो अपने बेमेल ऑन-स्क्रीन मंगेतर के संग शादी न करें.

स्मृति को टॉपर ऑफ द ईयर की सुवरीन गुग्गल के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें प्यार तूने क्या किया और दिल संभल जा जरा में भी देखा जा चुका है.

टीवी शोज के अलावा स्मृति को कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इस लिस्ट में कफ ऑफ टी, कैश और कागज 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.

स्मृति ने 2019 में अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म अम्बु की कहानी लिखी थी और इसे डायरेक्ट भी किया था. इस शॉर्ट फिल्म में उन्होंने महिला और पुरुष दोनों की भूमिका निभाई थी.
Published at : 10 Sep 2025 04:30 PM (IST)
Tags :



