Trending video: कहते हैं मौत के बाद इंसान चैन की नींद सो जाता है और उसे फिर दुनिया के फितनों कोई लेना देना नहीं होता. मौत ही एक ऐसी चीज है जिसका किसी को नहीं पता कि कब, कहां, किस हालत में आएगी. इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए. अगर आप भी लापरवाह हैं और हर काम को लापरवाही के साथ करते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आपकी आंखें खोल देगा. वायरल वीडियो में लापरवाही से छत पर लोहे की सीढ़ी खींच रहे शख्स की दर्दनाक मौत दिखाई गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक सेकंड में जल कर खाक हुआ शरीर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छत पर खड़े होकर किसी चीज को पकड़कर नीचे से ऊपर खींच रहा है, पहले तो पता नहीं लगता कि आखिर यह क्या चीज है, लेकिन वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि यह एक लोहे की सीढ़ी है जिसे शख्स नीचे से खींच कर ऊपर रख रहा है. यहां तक सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही शख्स सीढ़ी को छत पर पूरी तरह से ले लेता है वैसे ही लोहे की सीढ़ी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो जाती है और फिर क्या, शख्स का एक सेकंड से भी कम समय में खेल खत्म हो जाता है, शख्स का शरीर बुरी तरह से आग करंट के आगोश में आकर फुंक जाता है और शख्स सीढ़ी समेत छत से नीचे जा गिरता है. यह घटना इतनी भयावह है कि देखकर आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा.
देखें वीडियो
किसी को न आए ऐसी मौत
A Aziz Shaikh नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 58 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भगवान ऐसी मौत किसी को न दे. एक और यूजर ने लिखा…इतनी लापरवाही भी किस काम कि जान चली जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मौत किसी से पूछकर नहीं आती, अपना ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें: पांच साल के मासूम पर बंदरों ने किया हमला, वहीं खड़ी तमाशा देखती रही महिलाएं- वीडियो हो रहा वायरल