New Delhi:
Weekly Gold Price: सर्राफा बाजार के लिए ये सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहे. जहां बाजार के शुरुआती दिनों में भारी उछाल देखने को मिला. लेकिन सप्ताह के बीच में बाजार में गिरावट आ गई. हालांकि उससे पहले के सप्ताह में सर्राफा बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया था. जिसके दम पर सोने के दाम एक बार फिर से 73 हजार के पार चले गए और चांदी 90 हजार के आंकड़े को पार कर 93 हजार से ऊपर पहुंच गई थी. अगर बात करें इस सप्ताह के सोने और चांदी की कीमत तो पिछले रविवार यानी 7 जुलाई 2024 को सोने की कीमत 73,290 रुपये प्रति दस ग्राम थी जो आज यानी रविवार 14 जुलाई को 73,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. यानी एक सप्ताह में सोना 280 रुपये महंगा हुआ है. जबकि चांदी का भाव बीते रविवार को 93,680 रुपये प्रति किग्रा था जो अब 93,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. यानी इस दौरान चांदी की कीमत में 410 रुपये की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: Trump Rally Shooting: डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हुआ था हमला, चार की चली गई थी जान
मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 73,285 रुपये प्रति दस ग्राम बनी हुई हैं. जो शुक्रवार को 0.02 प्रतिशत यानी 16 रुपये बढ़कर बंद हुई थीं. जबकि चांदी का भाव यहां 93,136 रुपये प्रति किग्रा पर है. जो इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 0.03 फीसदी यानी 27 रुपये बढ़कर क्लोज हुआ था.
विदेशी बाजार में सोने चांदी की कीमतें
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.24 प्रतिशत यानी 5.90 डॉलर चढ़कर 2,416 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 2.04 फीसदी यानी 0.65 डॉलर गिरकर 31.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, अब तक सामान्य से कम हुई बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट
दिल्ली-मुंबई में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोने का भाव 73,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 92,940 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है. वहीं मुंबई में सोना 73,440 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी का भाव 93,100 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि कोलकाता में सोना का भाव 73,340 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 92,980 रुपये प्रति किग्रा पर बनी हुई है. वहीं चेन्नई में सोना 73,650 तो चांदी 93,370 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10