-3.2 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

कांग्रेस नेता ने मांगी शिकायत में दी गई फर्जी वोटर लिस्ट की कॉपी, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब


कर्नाटक की मतदाता सूची में कथित हेराफेरी को लेकर जारी विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है. कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के महादेवपुरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके एच. नागेश के पत्र का रविवार (3 अगस्त, 2025) को औपचारिक जवाब दिया. नागेश 2023 में इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.

राज्य चुनाव आयोग ने नागेश के पत्र के जवाब में कहा, “अप्रैल 2023 में महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के संबंध में एच. नागेश की ओर से कोई भी दस्तावेज जमा किए जाने का कोई रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है.”

दस्तावेज की मूल प्रति कहीं रखकर भूल गए एच. नागेश

31 जुलाई को लिखे अपने पत्र में नागेश ने चुनाव आयोग से पिछले साल सौंपे गए एक दस्तावेज की कॉपी मांगी, जिसमें 174-महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदाताओं की सूची थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं की सूची की मूल प्रति को कहीं रखकर भूल गई है.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के दावे का दिया जवाब

हालांकि, चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा, “उसके रिकॉर्ड में ऐसा कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है और एच. नागेश ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951 के अंतर्गत साल 2023 की मतदाता सूची को चुनौती देने के लिए कोई याचिका या अपील भी दाखिल नहीं की थी.”

चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया, “अप्रैल 2023 के दौरान मतदाता सूची से संबंधित आपसे मिले किसी भी पत्र का कोई रिकॉर्ड आयोग के पास नहीं है.” राज्य चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी एच. नागेश को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर एस. ने जारी किया. उन्होंने जारी पत्र में इस बात को स्पष्ट किया कि मतदाता सूची सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन उपलब्ध होती है और चुनाव के समय सभी प्रत्याशियों को इसकी कॉपी दी जाती है.

राहुल गांधी भी चुनाव आयोग पर लगातार लगा रहे आरोप

यह दिलचस्प बात है कि राहुल गांधी भी लगातार इसी मुद्दे को उठा रहे हैं और चुनाव आयोग पर यह आरोप लगा रहे हैं कि आयोग ने चुनाव में धोखाधड़ी के ठोस सबूतों के होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

बेंगलुरु में राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को बेंगलुरु का दौरा करने वाले हैं, जहां वे फ्रीडम पार्क में चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने चिट्ठी में बांग्ला को बताया ‘बांग्लादेशी भाषा’, भड़कीं ममता बनर्जी ने कहा- ‘यह अपमानजनक है’



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles