26.7 C
New York
Saturday, July 12, 2025

Buy now

spot_img

बीड़ी पीती दिखीं बिग बॉस फेम मनीषा रानी, वायरल वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स


Manisha Rani Viral Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 2 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मनीषा रानी एक बार फिर सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट की हेडलाइन्स में सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां एक ओर उनकी नई वेब सीरीज ‘हाले दिल’ को लेकर ऑडियन्स में एक्साइटमेंट बनी नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो ने उन्हें एक बार फिर विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है. 

वायरल वीडियो में बीड़ी पीती नजर आ रहीं मनीषा

अपनी बिंदास और चुलबुले अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस मनीषा रानी का सीरीज ‘हाले दिल’ हाल ही में रीलीज हुआ है. मनीषा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी सीरीज के एक सीन में वो बीड़ी पीती हुई नजर में आने वाली एक क्लिप को शेयर की हैं. साथ ही वो अपने अंदाज से बिल्कुल अलग ही दिख रही हैं.


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं – ‘हाले दिल को इतना सारा प्यार देने के लिए आप सभी को थैंक यू. हाले दिल जरूर देखें हर सोमवार और बुधवार शाम 5 बजे.’

वीडियो देख फैंस हुए मनीषा के लिए क्रेजी

इस वीडियो के शेयर होने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से फैल रहा है. वीडियो को लेकर जहां उनके फैंस ने उनका सपोर्ट किया तो कुछ लोगों ने निगेटिव तरीके से कमेंट करते हुए भी नजर आए.

एक फैन ने मनीषा के सपोर्ट में लिखा – ‘वाव क्या एक्टिंग करती है, हमारी प्यारी फ्यूचर एक्ट्रेस.’ वहीं किसी एक यूजर ने लिखा कि – ‘अब बस यही देखना बाकr था.’

मनीषा बन रहीं अपकमिंग सुपर-एक्ट्रेस

मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से खूब सारा पॉपुलैरिटी हासिल कीं, जिसके बाद उन्होंने कई शोज में हिस्सा भी लिया.  वहीं डान्स रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की वीनर भी बनीं. अब पहली बार वेब सीरीज में हाले दिल में वो लीड रोल बनकर ऑडियन्स का दिल फिर जीत रही हैं.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles