0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

‘हां…मैं शराब पीती रही, लेकिन किसी ने इसकी वजह पूछी?’ जब एक्ट्रेस ने किये थे खुलासे


Rekha Painful Story: हर इंसान की अपनी अलग कहानी होती है. अगर कोई खुश दिख रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसके मन में कोई दुख नहीं होता. अगर फिल्मी दुनिया की चकाचौंध की बात करें तो यहां भी सबकी कहानी अलग-अलग है लेकिन कभी ना कभी वो इसपर बात करता ही है. यहां एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्हें बचपन से आज तक वो सुख नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. 

जी हां, हम बात बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की कर रहे हैं. लगभग 70 साल की रेखा ने अपनी लाइफ में प्रोबल्मस बचपन से ही देखी हैं. जिससे उन्होंने प्यार किया वो भी नहीं मिला और जिससे शादी की उन्होंने भी जल्द ही साथ छोड़ दिया. फिर भी रेखा के चेहरे पर आप कोई शिकन नहीं देख सकते. लेकिन सिमी गरेवाल के शो में उन्होंने अपने दिल का हाल कई बार बताया है.

रेखा की दर्दभरी कहानी क्या है?

10 अक्टूबर 1954 को भानुरेखा गणेशन का जन्म मद्रासी परिवार में हुआ था. भानुरेखा को आमतौर पर सभी रेखा के नाम से जानते हैं. इनके पिता साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जेमिनी गणेशन थे जिन्होंने जूनियर आर्टिस्ट पुष्पवली से प्यार किया और बिना शादी के ही रेखा का जन्म हुआ था. जेमिनी ने काफी समय पर रेखा को पब्लिकली पिता का प्यार नहीं दिया इसलिए उनका जीवन शुरु से दर्दभरा रहा.

हालांकि, बाद में उन्होंने अपना नाम दिया. फिल्मों में आने के बाद रेखा का कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा लेकिन सच्चे किस्से उनके और अमिताभ बच्चन के साथ रहे. अमिताभ बच्चन से दूरियां होने के बाद साल 1990 में रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की लेकिन कुछ महीने के बाद उन्होंने भी कथिक तौर पर सुसाइड कर लिया था. उसके बाद रेखा ने अकेले रहना स्वीकार किया और आज भी वही जिंदगी जी रही हैं.

रेखा ने खुलकर की थी अमिताभ बच्चन पर बात

रेखा का नाम पहली बार नवीन निश्चल से जुड़ा था. इसके बाद जितेंद्र, किरण कुमार और फिर विनोद मेहरा के साथ भी जुड़ा. विनोद मेहरा के साथ तो उनकी शादी की भी खूब खबर रही लेकिन रेखा ने सभी बातों का हमेशा खंडन किया.

हां...मैं शराब पीती रही, लेकिन किसी ने इसकी वजह पूछी?' टॉक शो में जब इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने किए थे कई खुलासे, जानें कौन हैं वो

अमिताभ बच्चन उनकी लाइफ में 80’s के दशक में आए जब फिल्म दो अनजाने के सेट पर अमिताभ और रेखा की पहली मुलाका हुई. इसके बाद दोनों ने साथ में लगभग 10 फिल्में कीं. इन्होंने साथ में आखिरी फिल्म सिलसिला (1981) की थी जिसके बाद इनके रास्ते हमेशा के लिए अलग हुए. 

सिमी गरेवाल के शो में रेखा ने क्या कहा?

रेखा एक खुलेदिल की महिला हैं और उन्होंने हमेशा खुलकर बात करना ही पसंद किया है. रेखा ने अपनी लाइफ के बारे में सिमी गरेवाल के शो में कई बातों को स्वीकार किया था. टाइम्स नाउ के मुताबिक, जब सिमी गरेवाल ने उनसे पूछा कि कभी किसी ने उनकी शराब की आदत के बारे में सुना है?


इसपर रेखा ने कहा, ‘बेशक, मैं शराब बहुत ज्यादा पीती रही हूं. बेशक, ड्रग्स भी लेती रही हूं. मैं बहुत ही मिलावटी रही हूं और मैं नरक की तरह वासना करती रही हूं. लेकिन क्या कभी किसी ने मुझसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं? जीवन से मुझे क्या मिला है और क्या नहीं?’

सिमी गरेवाल ने पूछा कि आपने शादीशुदा इंसान को दिल दिया इसपर आप क्या कहेंगी? इसपर रेखा ने कहा था, ‘मैंने उन्हें (अमिताभ बच्चन) दिल से चाहा था, लेकिन मैं कभी किसी का घर तोड़कर खुश नहीं रह सकती इसलिए मैंने कभी अपना हक नहीं मांगा और हमेशा उनकी खुशी और सलामती की दुआ करती हूं.’

यह भी पढ़ें: 28 साल पहले आई थी ऐसी फिल्म जहां से उड़ी थी अक्षय-रेखा के अफेयर की खबरें, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कर दिया था कमाल





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles