-3.1 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

गांव में पहली बार 10वीं पास करने वाले रामकेवल को राहुल गांधी ने भेजा गिफ्ट! खत भी लिखा


Rhaul Gandhi Gift To Ramkeval: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के निजामपुर गांव के छात्र रामकेवल को एक विशेष बधाई पत्र और उपहार भेजे हैं. रामकेवल हाल में गांव का पहला छात्र बना है, जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है. दलित लड़के को पत्र और स्मृति चिन्ह बुधवार (28 मई) को स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने रामसनेहीघाट तहसील के अहमदपुर ग्राम पंचायत में स्थित निजामपुर के दौरे के दौरान सौंपे.

राहुल गांधी ने छात्र की उपलब्धि को ‘पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण’ बताया और चुनौतियों पर काबू पाने में उसके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, ‘आपकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि निजामपुर गांव के लिए एक ऐतिहासिक अवसर भी है.’

डॉ. आंबेडकर ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “कठिनाइयों के बावजूद आपकी सफल होने की दृढ़ इच्छाशक्ति कई छात्रों को प्रेरित करेगी. आपने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति किसी भी बाधा को तोड़ सकती है. डॉ. आंबेडकर ने हमेशा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और आपकी सफलता, जो कड़ी मेहनत और समर्पण पर आधारित है, आपके भविष्य के लिए कई दरवाजे खोलेगी.”गांधी ने रामकेवल के माता-पिता को भी बधाई दी और परिवार की यात्रा को दृढ़ता और आशा का प्रमाण बताया.

रामकेवल को बधाई दी 
गांव में राहुल गांधी का संदेश पेश करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने व्यक्तिगत रूप से रामकेवल को बधाई दी और छात्र की आगे की शिक्षा के लिए उसके परिवार को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया.पुनिया ने कहा, “रामकेवल जैसे प्रतिभाशाली छात्रों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि उन्हें वह उच्च शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं और अपने गांव, जिले और राज्य का नाम रोशन करें.”

जिला प्रशासन की तरफ से रामकेवल को सम्मान
तनुज पुनिया ने बताया कि यह उपलब्धि संप्रग-2 सरकार के दौरान अहमदपुर में स्थापित एक सरकारी इंटर कॉलेज की बदौलत संभव हुई है. ‘मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट प्लान’ के तहत 2011-12 में निर्मित यह स्कूल पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के प्रयासों का परिणाम है.उन्होंने कहा, ‘स्कूल ने रामकेवल जैसे बच्चों के लिए दरवाज़े खोले.’ तनुज पुनिया ने कहा,” पूर्व सांसद पीएल पुनिया के लगातार प्रयासों की बदौलत, इस संस्था ने वह संभव कर दिखाया है जो निज़ामपुर जैसे दूरदराज के गांवों में रहने वाले परिवारों के लिए कभी अकल्पनीय था.’ रामकेवल को पहले भी जिला प्रशासन की तरफ से उनकी उपलब्धि के लिए सम्मान दिया जा चुका है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles