Adnan Sami on Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी. अब पाकिस्तानी टर्न्ड इंडियन सिंगर अदनान सामी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उनका कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कॉन्सर्ट था. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये हमला किया है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
अदनान सामी ने किया पहलगाम हमले पर रिएक्ट
अदनान सामी ने कहा, ‘आज हम यहां पर जमा हुए हैं और कुछ दिन पहले एक बहुत ही भयानक किस्म का वाकया हुआ है हमारे देश में. और बहुत सारे लोग फैमिली उस खौफनाक वाकये की वजह से बर्बाद हुए हैं. उनका कोई कसूर नहीं था. आज उनकी याद में हम छोटी सी प्रार्थना करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले. और सबसे जरुरी जो उनके साथ हुआ है, हम सबके साथ हुआ है उस चीज का नतीजा उनको मिलेगा. उन्हें ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि आईंदा कोई जुर्रत न करे. ऐसे वक्त में सिर्फ और सिर्फ हम ऊपर वाले की तरफ देख सकते हैं. हम सब ऊपर वाले से दुआ करें कि हमार सब भाईयों और बहनों की हिफाजत करे और इंसाफ हम सबको दें.’
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
बता दें कि अदनान सामी की भारतीय नागरिकता को लेकर भी सवाल उठे थे. उन्हें वापस पाकिस्तान लौटने को लेकर कहा गया था. अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी. अदनान सामी बेहद टैलेंटेड सिंगर हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर गाने गाए हैं. अदनान के गाने आज भी फैंस बहुत पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- बधाई हो के लिए घर की कुक के कपड़े पहनकर डायरेक्टर से मिलने गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे मिला था रोल


