0.8 C
New York
Monday, December 29, 2025

Buy now

spot_img

नोएडा की सड़कों पर ई-रिक्शा वालों का आतंक, खतरनाक स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल


E-Rickshaw Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग अजीब-अजीब तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जो जानबूझकर लोग इसी वजह से बनाते हैं. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वायरल किया जा सके और लोगों का ध्यान बटोरा जा सके.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ ई रिक्शा चालक ई रिक्शा से खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर आसपास बसें भी खड़ीं हैं. लेकिन इन ई रिक्शा चालकों को इस बात से जरा भी लेना देना नहीं है कि कोई हादसा भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

नोएडा में ई-रिक्शा वालों ने किया स्टंट

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को पता होगा इन शहरों में अगर ई रिक्शा बंद हो जाए. तो फिर चलना फिरना कितना मुश्किल हो जाएगा. जिस तरह दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए मेट्रो जरूरी है. उसी तरह ई रिक्शा भी जरूरी है. कई बार ई रिक्शा वाले लोगों के लिए काफी मुश्किल में पैदा कर देते हैं. हाल ही में नोएडा से ई रिक्शा चालकों का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर का रोमांटिक वीडियो हो रहा था वायरल, अब कपल ने बताई सच्चाई

जिसमें ई रिक्शा चालक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. और उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि अगर वह किसी से टकरा गए. तो उनके लिए यह कितना नुकसानदेह साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर खूब हो वायरल हो रहा है ई रिक्शा चालकों का यह वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: सामने कत्लेआम मचा रहे थे आतंकी, पेड़ के पीछे जान बचाकर छिपे थे लोग- पहलगाम हमले का नया वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने की कार्रवाई

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @NikhilC20044908 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “सदरपुर सोम बाजार में लापरवाही से गलत तरीके से रिक्शा चले हुए नौजवान कृप्या ध्यान दे.” जिसके जवाब में नोएडा पुलिस ने लिखा है “उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 30500/- रुपए) की कार्यवाही की गई है.” 

यह भी पढ़ें: IIM की स्टूडेंट को इंटर्नशिप में मिल रहे हैं 3.5 लाख रुपये, लोग बोले “भईया डिग्री मैटर करती है”

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles