-4 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

‘नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, जेडीयू-बीजेपी गठबंधन अवसरवादी’, बिहार में बोले मल्लिकार्जु


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और जेडीयू गठबंधन  को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं.

बक्सर के डलसागर स्टेडियम में रविवार (20 अप्रैल, 2025) को पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने जेडीयू और बीजेपी के सत्तारूढ़ गठबंधन को अवसरवादी करार दिया. खरगे ने बिहार के लोगों से इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को सत्ता से बाहर करने की अपील की.

‘नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन अवसरवादी’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी का अवसरवादी गठबंधन राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है.

‘बिहार के 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का क्या हुआ’ ?
खरगे ने सवाल करते हुए कहा, ‘बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री मोदी के वादे का क्या हुआ.’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं. खरगे ने दावा किया, ‘बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?’

‘हमारे नेताओं को डराया नहीं जा सकता है’
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट को लेकर खरगे ने कहा,‘यह कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया गया है. हमारे नेताओं को डराया नहीं जा सकता है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं है. उन्होंने दावा किया, ‘वे गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं. वे (आरएसएस-भाजपा) समाज की बेहतरी के बारे में नहीं सोच सकते. वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने में विश्वास करते हैं.’ उन्होंने कहा कि संसद से पारित किया गया वक्फ कानून बीजेपी, आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश है.

ये भी पढ़ें:

‘पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं’, बिहार में आयोजित जनसभा में बोले खरगे



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles