-1.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

राम कपूर की पत्नी ने एकता कपूर की उतारी नकल, वीडियो शेयर करके बोलीं- जियो और जीने दो


Ekta and Ram Kapoor Clash: राम कपूर ने एकता कपूर के कई शोज में काम किया है. उनके शोज को काफी पसंद किया गया. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से राम कपूर और एकता कपूर के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. उनके बीच झगड़े की खबरें थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन एकता कपूर ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाए कि एकता ने राम कपूर ने इडायरेक्टली तंज कसा है. 

गौतमी ने उतारी एकता की नकल

अब गौतमी कपूर की पत्नी ने इस पर मुहर लगा दी है. गौतमी ने एकता कपूर की वीडियो की नकल उतारते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो में कहा- क्या मुझे एंटी इंफ्लेमेटरी डायट करनी चाहिए. क्या मुझे ओजेम्पिक लेना चाहिए. और इन सबसे ऊपर क्या मुझे अपना मुंह बंद कर लेना चाहिए. पर मुझे लगता है कि मेरे लिए जिम ही काफी है. क्योंकि हमें बड़े नहीं छोटे ही अच्छे लगते हैं. वीडियो में गौतमी एकता की तरह फेस एक्सप्रेशन देती दिखीं. वीडियो के आखिर में वो जोर से हंस देती हैं.

गौतमी कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- जिसे जो पसंद हो…उसे वो करने दो…जियो और जीने दो. अंत में क्या मायने रखता है वो है सेहत, खुशी और शांति. जज न करें.



बता दें कि राम कपूर ने हाल ही में काफी वजन कम किया है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एकता ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एकता ने कहा था- मेरा वजन बहुत बढ़ गया है, मुझे क्या करना चाहिए. क्या मुझे एंटी इंफ्लेमेटरी डायट करनी चाहिए. क्या मुझे ओजेम्पिक लेना चाहिए. और इन सबसे ऊपर अपना मुंह बंद रखना चाहिए. या छोड़ दूं. हम बड़े ही अच्छे लगते हैं.

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan X Review: ‘एल 2 एमपुरान’ ने जीता लोगों का दिल, मोहनलाल की एंट्री पर बजी सीटियां, एक्शन सीक्वेंस की हो रही हॉलीवुड मूवीज से तुलना





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles