-1.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

चुम दरांग ने मुंबई में खरीदा नया घर तो खुशी से झूम उठे करण वीर मेहरा, खास अंदाज में दी बधाई


Karan Veer Mehra On Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा चुम दरांग को सपोर्ट करने और प्यार का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में,चुम ने मुंबई में एक नया घर खरीदा और करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देकर एक बार फिर अपना सपोर्ट जाहिर किया है.

करण ने चुम को खास अंदाज में घर खरीदने की दी बधाई
चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह एक दोस्त द्वारा लाया गया केक काटती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, करण वीर मेहरा ने उनकी स्टोरी री पोस्ट की और लिखा, “चुमीईई, नए घर के लिए बधाई!”

चुम दरांग ने मुंबई में खरीदा नया घर तो खुशी से झूम उठे करण वीर मेहरा, बिग बॉस 18 विनर ने खास अंदाज में दी एक्ट्रेस को बधाई

रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं चुम और करण? 
बता दें कि करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने फाइनली अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है. दोनों ने बिग बॉस 18 में अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. वहीं बिग बॉस के घर के बाद आने के बाद भी वे कई बार साथ स्पॉट हुए. हाल ही में इस जोड़ी ने एक साथ वैलेंटाइन डे मनाया था. स्पेशल नाइट पर, चुम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वह स्पेशल डे पर करण वीर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रही है.

एक वीडियो में तो करण वीर मेहरा ने अभिनेत्री के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने कहा, “गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं.” इससे चुम ब्लश करती नजर आई थीं.” करण ने भी एक्स अकाउंट पर चुम संग कई तस्वीरें शेयर की थी. 

बिग बॉस 18 में हुई थी करण और चुम की गहरी दोस्ती
करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने बिग बॉस 18 के घर में एक प्यारा बॉन्ड शेयर किया था. शो के खत्म होने के बाद न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में चुम से पूछा गया था कि क्या उनका करण वीर मेहरा के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता है. इस पर चुम ने कहा था, “ये दोस्ती चलती रहेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी.” जब उनसे यह बताने के लिए कहा गया कि क्या वह और करण रोमांटिक रूप से जुड़े हुए हैं, तो चुम ने हंसते हुए कहा, ”मुझे यह नहीं पता.”

ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट लेगा अब एक्ट्रेस की जगह!



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles