Canadian Woman Rants About Indian Wedding: भारतीय शादियां दुनिया भर में अपनी भव्यता के लिए जानी जाती हैं. भारतीयों की शादियों में खूब ढोल नगाड़े बजाते हैं. खूब पटाखे फोड़े जाते हैं. और पूरी रात भर जश्न चलता है. यही भारतीय शादियों की खूबसूरती है. यहां की शादियां सिर्फ शादियां नहीं बल्कि एक त्यौहार हो जाती हैं. जहां परिवार के लोग और सभी जान-पहचान वाले जमकर इंजॉय करते हैं. लेकिन विदेशों में सिस्टम उल्टा है.
वहां शादियों में भव्यता की जगह थोड़ी कम होती है. वहां पारंपरिक रीति रिवाज भी इतने नहीं होते. और पटाखे भी कोई नहीं फोड़ता. क्योंकि उनके यहां चलन नहीं है. इसीलिए जब कोई विदेशी किसी भारतीय की शादी देखता हो. तो हैरान रह जाता है. लेकिन कई बार जहां लोग हैरान होते हैं तो कुछ लोग परेशान भी हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ है कनाडा की एक महिला के साथ, जो एक भारतीय शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भला-बुरा कह रही है.
भारतीय शादी में शोर को लेकर कनाडाई महिला का गुस्सा
जैसा कि हमने आपको बताया विदेश में शादी हो या कोई और पारिवारिक समारोह वहां इतना हो हल्ला नहीं होता. लेकिन भारत में किसी ने कोई एग्जाम पास किया हो या किसी की शादी हो या फिर शादी की सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी, इनमें बिना शोर शराबे के मजा ही नहीं आता. वहीं शादी का समारोह हो तो फिर क्या ही कहने. फिर तो पटाखे की आवाज नाच गाने का शोर रात भर कानों में गूंजता रहता है. ऐसा ही हो रहा था कनाडा में जहां एक भारतीय शादी हो रही थी. बारात जा रही थी खूब नाच गाना हो रहा था.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में शख्स को मिली तालिबानी सजा, रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से की पिटाई
सभी लोग इंजॉय कर रहे थे. लेकिन वहीं पास में रहने वाली कनाडाई महिला की शांति में इससे खलल पड़ गया. उसे यह शोर शराबा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सैडी क्रोवेल नाम की इस महिला ने अपने टिकटोक अकाउंट पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया जिसमें उसने कहा “यह मैं अपने बिस्तर पर सो रही हूँ, और पूरी रात शादी चल रही है.” इसके बाद महिला ने घर के बाहर नाच-गाने का दृश्य दिखाया, वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Everyone will despise the Indians given enough time pic.twitter.com/8V42PLGLRW
— Canadian Girl 🇧🇲 (@alwaysaracist) January 7, 2025
यह भी पढ़ें: महंगा फोन नहीं खरीद पाया तो गुस्से में आकर छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन वाला मेल हो रहा वायरल
लोग बोले इन्हें वापस भेजो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @alwaysaracist नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 13000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ऐसी स्थिति में स्पेन के लोग खिड़की से बाहर पानी की बड़ी बाल्टियाँ फेंक देते थे.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘पुलिस को बुलाओ…मुझे ध्वनि प्रदूषण से नफ़रत है.’ एक और यूजर ने कमेंट किया ‘अगर सामूहिक आव्रजन हो सकता है तो सामूहिक निर्वासन क्यों नहीं?! कनाडा को MACA की नीति बनानी चाहिए और उसे अपनाना चाहिए – कनाडा को फिर से महान बनाना चाहिए.’
यह भी पढ़ें: आंटी तो हैवी ड्राइवर निकलीं! पाकिस्तानी शख्स ने गाड़ी चलाते हुए अपनी मां का वीडियो किया शेयर


