-1.3 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

महाकुंभ में साध्वी बनकर रहेंगी Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, ऐसी होगी दिनचर्या


Mahakumbh 2025: सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 13 जनवरी और 26 फरवरी 2025 तक रहेगा. 12 साल बाद प्रयागराज में इस विशाल आयोजन में दुनिया भर से लाखों भक्त, संत और साधक शामिल होंगे.

देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां महाकुंभ में शरीक होने आ रही है. इन्हीं में से एक हैं एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell Jobs). जानें महाकुंभ में कैसा होगा स्टीव जॉब्स की पत्नी का जीवन.

एप्पल के स्टीव जॉब्स की पत्नी का महाकुंभ में कल्पवास

  • स्टीव जॉब्स की तरह उनकी पत्नी लॉरेन का हिंदू और बौद्ध धर्म से खास लगाव है. अरबपति कारोबारी लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी तक रहेंगी.
  • पौण पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ प्रथम आस्था की डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था की गई है.

कल्पवास में क्या होता है ?

महाभारत और रामचरितमानस में वर्णित यह हिंदू परंपरा आत्म-शुद्धि और कठोर आध्यात्मिक अनुशासन पर आधारित है. ‘कल्पवास’ शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुआ है, जहाँ ‘कल्प’ का अर्थ है ब्रह्मांडीय युग और ‘वास’ का अर्थ है- प्रवास या वास. संगम पर भक्तों के आगमन के साथ ही यह अनुष्ठान शुरू होता है, जहाँ वे सभी सुख-सुविधाओं को त्यागकर अपने अस्थायी डेरे लगाते हैं.

महाकुंभ में दुनिया चलाने वाली महिलाओं का प्रवास

सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगी, उनके ठहरने के लिए उल्टा किला के पास कॉटेज तैयार किया गया है. वहीं सावित्री देवी जिंदल, स्वामी अवधेशानंद व चिदानंद मुनि के शिविरों में ठहरेंगी. वहीं हेमा मालिनी जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शिविर में ठहरेंगी.

Mahakumbh 2025 Babas: महाकुंभ के अजब-गजब बाबा, किसी ने 32 साल से नहीं नहाया तो कोई कंप्यूटर पर देखते हैं कार्टून

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles