Road Accidents: भारत में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं शीर्ष पर हैं.भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं? आज हम आपको इस लेख में बताएंगे भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं…
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने बताई ये वजह
भारत देश में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि सड़क परिवहन का सबसे बड़ा कारण लेन-अनुशासनहीनता की है. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार गाड़ी चलाना इतनी बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि दुनियाभर में लोग तेज गाड़ी चलाते हैं. लेकिन भारत में लेन अनुशासनहीनता एक बड़ी समस्या है.
इस राज्य में सबसे ज्यादा होते हैं सड़क हादसे
भारत में हर साल सड़क यातायात में 1.78 लाख लोगों की मौत होती है. इनमें से 60% पीड़ित 18-34 साल की उम्र के हैं. राज्य की बात करें तो सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं उत्तर प्रदेश में होती हैं. शहरों में दिल्ली टॉप पर है. उत्तर प्रदेश में हर साल 23,000 से ज्यादा लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. ये आंकड़ा के कारण कुल 13.7 % है. वहीं, तमिलनाडु में 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जो पूरे देश का 10.6 फीसदी है. महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 15,000 से अधिक है यानी देश के कुल मौतों का 9 % है, इसके बाद मध्य प्रदेश है जहां 13,000 से अधिक लोगों की जान गयी है, जो 8 % है.
ये है बड़ी वजह
बता दें देश में सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण अपनी लेन में गाड़ी न चलाना है. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा कारण है ओवरटेक. इसके अलावा बार-बार लेन रिटेन करना और तेज गति से वाहन चलाना भी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)