यूपी के आजमगढ़ में गौठा बाईपास के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सूरज और दीपा के रूप में हुई है. हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई-बहन बाइक से दवा लेने के लिए घोसी जा रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 7 बजे दोहरीघाट थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सूरज और उसकी बहन दीपा के रूप में हुई है. दोनों आजमगढ़ के रौनापार इलाके के रहने वाले थे और दवा लेने के लिए घर से निकले थे.
घोसी सर्कल ऑफिसर दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि गौठा बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज और दीपा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया और वाहन की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
इस दुखद हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. क्षेत्र के लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान की जा सके. वहीं, इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.