दरअसल इस दौर के बारे में करिश्मा तन्ना ने खुद खुलासा किया था. करिश्मा को राजकुमार हिरानी की बंपर हिट फिल्म ‘संजू’ में एक अहम किरदार भी मिला था. इस फिल्म में करिश्मा रणबीर के दोस्त की गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखाई दी थीं.
फिल्म ‘संजू’ में काम करने के बाद करिश्मा को उम्मीद थी कि भले ही ये किरदार छोटा है लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में इससे मदद मिलेगी.
लेकिन हैरत की बात ये कि तमाम समीक्षकों की तारीफ के बावजूद करिश्मा को इस किरदार से कोई मदद नहीं मिली थी.
यहां तक कि करिश्मा तन्ना को इस फिल्म के बाद अगले कई महीनों तक कोई काम नहीं मिला था. करिश्मा करीब साल भर तक बिना किसी काम के तनाव से जूझती रहीं. करिश्मा ने अपने डिप्रेशन के दौर को लेकर कई अहम बातें कही.
करिश्मा तन्ना ने कहा कि, ‘आप कई बार एक डार्कहोल की तरफ बढ़ते चले जाते हैं. आपके मन में सवाल उठते हैं कि आखिर लाइफ आपसे करवाना क्या चाहती है.’
करिश्मा ने बताया कि, ,मैं इस कदर डिप्रेशन में चली गई थी कि लोगों को फोन करके पूछने लगी थी कि संजू में आपको मेरी एक्टिंग कैसी लगी.’
करिश्मा के करियर की बात करें तो वो ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी एंट्री कर चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 21 Dec 2024 05:16 PM (IST)
Tags :