-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

पुष्पा झुकेगा! साल 2025 अल्लू अर्जुन के लिए कैसा रहेगा?


Allu Arjun: पुष्पा बनकर अल्लू अर्जुन पर्दे पर छाए हुए हैं. पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म के प्रीमियर में हुए हादसे के चलते 13 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी. अल्लू अर्जुन जमानत पर हैं. अल्लू अर्जुन के लिए नया साल कैसा रहेगा जानते हैं-

अल्लु अर्जुन को लेकर ABP News की भविष्यवाणी सच हुई
पुष्पा 2 को लेकर एबीपी न्यूज ने 4 दिसंबर को ही एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें बताया था कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को फिल्म के प्रमोशन के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं उन्हें छवि का भी ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही ये भी इस भविष्यवाणी में बताया था कि पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) सफलता प्राप्त करेगी. पुष्पा कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड धवस्त करती नजर आ रही है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 11वें दिन तक 900 करोड़ का टोटल कलेक्शन (pushpa 2 collection) कर चुकी है. कमाई का सिलसिला अभी जारी है. इस लिंक पर क्लिक करें- Pushpa 2: ग्रहों की चाल, अल्लू अर्जुन की स्टाइल क्या पर्दे पर कर पाएगी कमाल

अल्लु अर्जुन के लिए साल 2025 कैसा रहेगा?
साल 2025 आने वाला है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति अल्लू अर्जुन को प्रभावित करती दिख रही हैं. नया साल अल्लू अर्जुन के लिए विशेष है. 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में लिया था. 13 दिसंबर को उनकी गिरफ्तारी के समय की कुंडली को देखें तो कुंभ लग्न की कुंडली बनती है. जहां पर न्याय और कर्मफलदाता शनि विराजमान हैं. मीन राशि में पाप ग्रह राहु सेकेंड हाउस, मेष राशि में चंद्रमा तीसरे घर, कुंडली के चौथे घर में वृषभ राशि में गुरु, छठे घर में कर्क राशि में मंगल नीच के होकर विराजमान हैं. अष्टम भाव में कन्या राशि में पाप ग्रह केतु और दशम भाव में वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति बनी हुई थी, वहीं शुक्र 12वें घर में मकर राशि में गोचर कर रहे थे.

13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी के समय कृत्तिक नक्षत्र का पहला चरण था. कृत्तिक नक्षत्र 27 नक्षत्रों में तीसरे स्थान पर आता है. इसका स्वामी मंगल है और देवता अग्नि है. कृत्तिका नक्षत्र की आकृति फरसे की तरह दिखाई देती है. कह सकते हैं कि अल्लू अर्जुन की जो भी समस्याएं हैं वे उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे. कोर्ट कचेहरी के मामलों में विजय प्राप्त करेंगे. ग्रहों की गणना की बात करें तो अल्लू अर्जुन को इस मामले में 24 फरवरी 2025 तक बड़ी राहत मिल सकती है.

अल्लू अर्जुन पर बरसेगी नए साल में लक्ष्मी जी की कृपा! 
साल 2025 अल्लू अर्जुन के लिए धन के मामले में बेहद शानदार रहने वाला है. 8 अप्रैल 1983 को जन्में अल्लू अर्जुन का लकी अंक 8 है. अंक ज्योतिष में 8 अंक को अंक का नबंर माना गया है. इस अंक के जातक बहुत मेहनती होते हैं. ऐसे लोग जिस काम को एक बार हाथ में ले लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. शनि (Shani Dev), मजदूर और कमजोर वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है. शनि की कृपा अल्लू अर्जुन पर बरस रही है. 29 मार्च 2025 से शनि कुछ बड़ा देने वाले हैं. नए साल में फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की लाइन घर के बाहर लगने वाली है. लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी हुई है. नए साल में पत्नी की सलाह से कई बड़े कार्यों को करने में सफलता पाएंगे. धन के मामले में वर्ष 2025 शानदार रहने वाला है. नए साल में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को अपनी छवि का विशेष ध्यान रखना होगा. 2025 में धोखा, छल-कपट का भी योग है.

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें ‘पुष्पा 2’ एक्टर ने क्या-क्या कहा



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles