Kirron Kher Offended With Twerking: किरण खेर एक्टिंग के अलावा डांस का टैलेंट भी रखती हैं. वे कई डांस रिएलिटी शो को जज करती नजर आई हैं. उन्होंने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी जज किया है. ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी उनके साथ मलाइका अरोड़ा और करण जौहर भी शो के जज के तौर पर दिखे थे और तभी किरण उनपर भड़कती नजर आई थीं.
दरअसल ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने रेड कलर के लहंगे के साथ डांस शुरू किया था और बीच में लहंगा उतार कर शॉर्ट्स में ट्वर्किंग की थी. इसे करण जौहर और मलाइका ने तो खूब सराहा था. लेकिन किरण खेर को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इस दौरान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस सारा अली खान भी मौजूद थीं.
‘इसमें हिलाना जुलाना ज्यादा था…’
किरण खेर ने कंटेस्टेंट की ट्वर्किंग देखकर कहा था- ‘मुझे ऐसा लगा कि इसमें हिलाना जुलाना ज्यादा था और ग्रेस थोड़ी कम थी. माफ करना बहुत से लोग यहां आते हैं, डांस करते हैं. बहुत खूबसूरती से डांस करते हैं. इंसान से रहा नहीं जाता और अपने पांव पर खड़े होकर तालियां बजाता है जैसे सुशांत ने अभी किया. वो अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सका.’
कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस लगी आपत्तिजनक
किरण ने आगे कहा- ‘मैं आपको बता दूं कि मुझे थोड़ा आपत्तिजनक लगा है. क्योंकि जब आप पहले आई थीं तभी जो ये नया भूत निकला है जिसे आप लोग ट्वर्किंग बोलते हैं, इससे पहले टटिंग निकला था, फिर पटिंग निकला था. तो जो पूरा समिश्रण होता है नृत्य का उसे आप लोगों ने तोड़-तोड़ कर एक-एक अंग हिलाते हैं और उसे नया नाम दे देते हैं.’
मलाइका-करण को कहा- ‘अंग्रेज की औलाद’
जब आप शुरू में आई थीं तो मैं स्माइल कर रही थी. जैसी ही आप उसको खोलकर अपनी निकर में प्रकट हो गईं, तो मुझे पता था कि यही शुरू हो जाना है.
इसपर मलाइका अरोड़ा ने कंटेस्टेंड की साइड लेते हुए कहा- लेकिन ये निकर नहीं है, ये डेनिम शॉर्ट्स हैं. वहीं करण जौहर ने इंग्लिश में कहा- कैन आई इंटरप्ट यू? इसपर किरण बिफर पड़ीं और उन्होंने कहा- ‘तुम लोग अंग्रेज की औलाद हो ना इसीलिए तुम्हें ऐसा लगता है.’
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर से भी ज्यादा हसीन हैं उनकी बहन खुशी कपूर, बिकिनी ही नहीं ऑफ शोल्डर-डीपनेक ड्रेसेस में भी ढाती हैं कहर