Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर एक से एक हैरान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे जिनमें लोग लाइक और व्यूज पाने के लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं. हाल ही में आपने ट्रक ड्राइवर को चलते ट्रक में अपनी जगह से उठकर कंडक्टर साइड से वापस ट्रक में घुसते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखकर आपकी जान हलक में आ जाएगी और कहीं न कहीं प्रशासन को भी आप वीडियो देखने के बाद कोसने लगेंगे. एक ट्रक ड्राइवर ट्रक में लेटकर आराम से ट्रक ड्राइव कर रहा है, हैरानी की बात तो ये है कि ट्रक ड्राइवर पैरों से स्टियरिंग को घुमा रहा है.
सोते हुए शख्स ने सड़क पर दौड़ाया ट्रक
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर को हाईवे पर ट्रक चलाते वक्त आराम से सोते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो देखते ही लोगों में गुस्सा फैल गया है, और रेड सेफ्टी को लेकर लोगों के बीच नई बहस ने जन्म ले लिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में हाइवे पर चल रहा है, जबकि ड्राइवर कुर्सी पर बैठे-बैठे सो रहा है. वीडियो को पास से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
☠️☠️ pic.twitter.com/r69KmrIcUp
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 4, 2024
जानलेवा था स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को लापरवाही से दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो ट्रक की सीट पर लेटा हुआ है, उसका सिर कंडक्टर साइड पर है और पैरों से वो स्टीयरिंग को कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रहा है. घटना किस जगह की है, इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो ने सड़क पर होने वाले संभावित खतरों की तरफ सबका ध्यान खींचा है. ड्राइवर के ट्रक चलाने के स्टाइल को देखकर यूजर्स टेस्ला ट्रक को याद कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भारत में अब देसी टेस्ला ने एंट्री मार ली है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
यूजर्स ने लगा दी क्लास
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये है देसी टेस्ला का ऑटोपायलट लुक. एक और यूजर ने लिखा….यह तुम्हारे साथ साथ पास में चल रहे वाहनों के लिए भी जानलेवा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पुलिस को इसे जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो