Trending Video: मशहूर गाना “जिक्र होता है जब कयामत का, तेरे जलवों की बात होती है” आपने सुना ही होगा. आज ये गाना आप भोजपुरी गाने पर डांस कर रही लड़कियों के लिए गाने पर मजबूर हो जाएंगे. जब आप उनका नजाकत भरा डांस देखेंगे तो बेसाख्ता आपका दिल मोम बनकर बहने लगेगा और आप न चाहते हुए भी लड़कियों के ठुमकों के प्यार में गिर पड़ेंगे. दिल थामकर बैठिए और भोजपुरी गाने हुक राजाजी पर ठुमके लगा रही बालाओं के डांस का मजा लीजिए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कमसिन बालाओं ने भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां “हुक राजाजी” गाने पर अपने नजाकत भरे डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस गाने पर लड़कियों का यह डांस परफॉरमेंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां “हुक राजाजी” गाने की हर बीट पर नजाकत भरे ठुमकों के डोज लोगों को दे रही है. उनकी अदाओं और डांस स्टेप्स में इतनी नजाकत और खूबसूरती है कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. वीडियो में लड़कियों ने पारंपरिक और मॉडर्न दोनों स्टाइल्स को बखूबी मिक्स किया है, जिससे यह डांस परफॉरमेंस खास और दिल पिघला देने वाला बन गया है.
Hook raja ji ❤️🔥🔥 pic.twitter.com/F3uRTZhfgW
— dairymilk¶ (@Sanvi6845148) November 21, 2024
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक
हर ठुमके पर पिघलेगा आपका दिल
सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़कियों की इस परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग उनके डांस को देखकर पिघले जा रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे “बेहतरीन प्रदर्शन” कहा है तो कुछ ने लड़कियों के ठुमकों को कयामत कहा. भोजपुरी गाने पर डांस कर रही लड़की की कमर जब साड़ी की ओट से झांक रही है तो उसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल कर बह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो