3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

51 हजार को रोजगार पत्र बांटकर बोले पीएम- हर युवा को देंगे नौकरी


Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें. रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नई प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष तथा सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों की मौजूदगी को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हों.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नीति और नीयत का अभाव था, जिसकी वजह से भारत आधुनिक प्रौद्योगिकियों समेत उभरते क्षेत्रों में दुनिया से पीछे होता जा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि तब पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी तकनीकों को देश में लाया जाता था. ‘एक मानसिकता मौजूद थी जो मानती थी कि आधुनिक प्रौद्योगिकियां हमारे देश में विकसित नहीं हो सकतीं, इस मानसिकता ने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया’

पीएम मोदी ने रोजगार के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम 
पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर आधुनिक दुनिया में रोजगार पैदा करने वाले उद्योग देश में नहीं होते हैं तो रोजगार के नए अवसर पैदा करना मुश्किल होता. ‘‘हमने देश को पिछली सरकारों की पुरानी मानसिकता से मुक्त करने के लिए काम शुरू किया.’’ प्रधानमंत्री ने देश में एक्सप्रेसवे, हाईवे, बंदरगाह, रेल नेटवर्क और एयरपोर्ट के निर्माण जैसे चौतरफा बुनियादी ढांचे के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पानी और गैस की पाइपलाइन बिछाई जा रही है और स्कूल-विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं.  

पहली बार भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे
देश में हो रहे ये विकास कार्य न केवल लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं. धनतेरस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा ‘ये दिवाली इसलिए खास होने जा रही है, क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.’ इस पल का इंतजार करते हुए कई पीढ़ियां बीत गईं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारी निवेश हो रहा है, जिससे रिकॉर्ड अवसरों का सृजन हो रहा है. साथ ही युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार की निगरानी में 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप शुरू किए गए हैं, जिसका उद्देश्य अगले 5 सालों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को इसमें शामिल करना है.

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना?
जानकारी के अनुसार इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की शीर्ष 500 कंपनीज में पैड इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है. हर इंटर्न को एक साल तक पांच हजार रूपए महीने दिए जाएंगे. मोदी ने कहा कि भारत ने आव्रजन की सुविधा और भारतीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 21 देशों के साथ समझौता किया है. रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 अलग स्थानों पर किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को ‘IGOT कर्मयोगी पोर्टल’ पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.  

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Airport Drug: थाईलैंड से आया करोड़ों का गांजा, दीपावली से पहले नशे का काला कारोबार एक्टिव



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles