-0.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

2024 में भारत के बारे में क्या-क्या सर्च करते रहे पाकिस्तानी? पूरी लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इसका असर दोनों देशों के संबंधों पर नजर आने लगा है. इस बीच गूगल ने साल 2024 के दौरान सर्च की गई चीजों की पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तानियों द्वारा किए गए सर्च की भी डिटेल्स हैं. आइए जानते हैं कि भारत के इस पड़ोसी देश के लोगों ने साल 2024 में गूगल पर भारत के बारे में क्या-क्या सर्च किया?

हैरान कर देगी पाकिस्तानियों की सर्च लिस्ट

इंटरनेट सर्च जाइंट गूगल ने हाल ही में साल 2024 के दौरान सर्च की गई ऐसी चीजों की लिस्ट जारी की है, जिनके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की. इस दौरान पाकिस्तान के लोगों की सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो उनकी सर्च लिस्ट ने काफी हैरान कर दिया. दरअसल, पाकिस्तान के लोगों ने अपने देश के बारे में तो काफी कुछ जानना चाहा, लेकिन भारत के बारे में भी उनके सवाल कम नहीं थे.

इन लोगों को पाकिस्तानियों ने किया सर्च

पाकिस्तान के लोगों द्वारा गूगल पर जिन शख्सियत के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया, उनमें पहले पायदान पर अब्बास अत्तार हैं. अब्बास ईरानी फोटोग्राफर थे, जो 1970 के दशक में बियाफ्रा, वियतनाम और दक्षिण अफ्रीका में फोटोग्राफी के लिए मशहूर हुए थे. इसके बाद वे धार्मिक मामलों पर लिखे गए लेख को लेकर चर्चा में रहे. इसके अलावा पाकिस्तानियों ने एटेल अदनान, अरशद नदीम, सना जावेद और साजिद खान के बारे में सर्च किया. गौर करने वाली बात यह है कि साजिद खान मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक हैं.

बॉलीवुड तो यूं छाया रहा पाकिस्तानियों की सर्च लिस्ट में

पाकिस्तान के लोगों द्वारा सर्च की गई लिस्ट की बात करें तो मूवीज और ड्रामा कैटिगरी में भारतीय फिल्में और वेब सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा रहा. इनमें हीरामंडी, 12th फेल, एनिमल, मिर्जापुर सीजन 3 और स्त्री 2 को काफी ज्यादा सर्च किया गया.

टॉप-5 रेसिपी में सिर्फ एक नॉन वेज

पाकिस्तान के लोगों ने बनाना ब्रेड बनाने की रेसिपी सबसे ज्यादा ढूंढी. इसके बाद मालपुरा रेसिपी, गार्लिक ब्रेड रेसिपी, चॉकलेट चिप कुकीज रेसिपी और तवा कलेजी रेसिपी को भी काफी सर्च किया गया. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें सिर्फ तवा कलेजी ही नॉनवेज रेसिपी है.

भारत के बारे में की यह जानने की कोशिश

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के लोगों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का भी काफी क्रेज दिखा. गूगल सर्च की क्रिकेट कैटिगरी में पांचवें नंबर पर भारत और पाकिस्तान का मैच रहा. वहीं, पहले पायदान पर टी-20 वर्ल्ड कप रहा. इसके अलावा पाकिस्तान वर्सेज इंग्लैंड, पाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेश, पाकिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलिया को भी सर्च किया गया. 

यह भी पढ़ें: 2024 में लोगों ने गूगल से पूछे ऐसे-ऐसे सवाल, कई तो इतने गजब जो जला देंगे दिमाग की बत्ती



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles