9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी इस पावन त्योहार का हिस्सा बने. इसी मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ अपनी मुंह बोली बहन शेफाली जरीवाला को याद कर इमोशनल हुए. पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने रक्षाबंधन के मौके पर शेफाली को याद कर उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया.
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हिन्दुस्तानी भाऊ ने कल रक्षाबंधन का त्योहार अकेले ही मनाया क्योंकि हर साल की तरह इस साल उन्हें राखी बांधने के लिए उनकी मुंह बोली बहन शेफाली जरीवाला नहीं थी. हिंदुस्तानी भाऊ ने खुद को राखी बांधते हुए शेफाली जरीवाला के फर्ज को निभाया. इसके साथ ही उन्होंने शेफाली को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन बेटा. आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की, मिस यू.’
शेफाली को बहन मानते थे हिन्दुस्तानी भाऊ
बता दें कि हिन्दुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला की मुलाकात बिग बॉस सीजन 13 में हुई थी. इसके बाद ही दोनों के बीच भाई–बहन की काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग बन गई. हर साल शेफाली अपने भाई को राखी बांधती थी. हिंदुस्तानी भाऊ भी शेफाली को अपनी बेटी और बहन की तरह ही प्यार करते थे. लेकिन 27 जून 2025 को एक्ट्रेस की अचानक हुए निधन ने हिंदुस्तानी भाऊ को अंदर से झकझोर कर रख दिया.
पराग त्यागी ने भी निभाया दिवगंत पत्नी का फर्ज
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी और पेट डॉग सिम्बा भी काफी अकेले हो गए हैं. रक्षाबंधन के मौके पर पराग त्यागी ने भी अपनी दिवगंत पत्नी के हिस्से का फर्ज निभाया. इस साल भी उन्होंने अपने पेट डॉग सिम्बा और हाउस हेल्प राम को शेफाली जरीवाला की ओर से राखी बांधी. इस पल को कैप्चर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेफाली के नाम पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया.
पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘परी तुम हमारे बच्चे सिम्बा और हमारे राम को राखी बांधती थी. मैं चाहता हूं मेरे जरिए ये तुम ये करती रहो इसलिए मैंने सिम्बा और राम को तुम्हारी तरफ से राखी पहनाई. अब मैं तुम्हारे सारे फर्ज निभाऊंगा. मरते दम तक तुमसे प्यार करता रहूंगा.’
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…