Hamare Baarah Controversy: फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन विरोध के बीच कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं ‘हमारे बारह’ कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस अदिति धीमान ने खुलासा किया है कि फिल्म की स्टारकास्ट को रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही हैं.
जूम से बात करते हुए अदिति धीमान ने कंट्रोवर्सी को लेकर कहा- ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (दर्शकों) सिर्फ 30 सेकंड का ट्रेलर देखा और उन्हें लगा कि यह समुदाय के खिलाफ है. लेकिन असल में ये किसी भी तरह के समुदाय के खिलाफ नहीं है. ये उन लोगों के खिलाफ है जो धर्म का इस्तेमाल करके झूठा प्रचार करते हैं और ऐसा होता है.’
पूरी स्टारकास्ट को मिल रही रेप-मर्डर की धमकियां
अदिति ने आगे खुलासा किया कि ‘हमारे बारह’ की पूरी कास्ट को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मार देंगे और कह रहे हैं कि वे हमारा रेप करेंगे. आप जानते हैं कि पूरी कास्ट को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं. यहां तक कि कमेंट सेक्शन में भी वे कमेंट कर रहे हैं और लोग लड़ रहे हैं.’
‘फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की सोच बदल जाएगी’
‘हमारे बारह’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ये सब देखना बहुत निराश करने वाला है. लेकिन मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर आपको इसे अनदेखा करना होगा. क्योंकि मुझे पता है कि एक बार फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की सोच बदल जाएगी. जो लोग अभी क्रिटिसाइज कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वही लोग फिल्म देखने के बाद हमें पसंद करेंगे.’
अदिति ने किया फिल्म को लेकर ये दावा
अदिति धीमान का कहना है कि फिल्म ‘हमारे बारह’ किसी भी तरह धर्म को टारगेट नहीं कर रही है. बल्कि ये उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है जो धर्म का इस्तेमाल करके झूठा प्रचार करते हैं. ये एक फैमिली की कहानी है और ट्रेलर में दिखाए गए सभी चीजों से रिलेटेड भी नहीं है.
क्या है मामला?
बता दें कि अन्नू कपूर स्टारर फिल्म ‘हमारे बारह’ पर इस्लामिक धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए लोग इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.