Esha Varma On Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक बार फिर अनुपमा एक्ट्रेस पर निशाना साधा है. ईशा ने एक के बाद एक कई पोस्ट की हैं और रूपाली गांगुली की जमकर आलोचना की है. जब से ईशा ने रूपाली पर ‘टॉक्सिक और एब्यूजिव’ होने का आरोप लगाया है तब से दोनों के बीच विवाद चल रहा है.
बता दें कि ईशा वर्मा रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं, अश्विन वर्मा का उनकी पहली पत्नी सपना से साल 2008 में तलाक हो गया था. अश्विन ने बाद में 2013 में गांगुली से शादी की और उसी साल इस जोड़े ने अपने बेटे रुद्रांश का वेलकम किया था.
पैसा और पावर सच को छिपा नहीं सकते
इन सबके बीच ईशा ने जो पोस्ट शेयर की उनमें से एक में बताया गया कि कैसे पैसा और ताकत लंबे समय तक सच्चाई को छिपा नहीं सकते. ईशा ने लिखा है, “कैरेक्टर वह है जो आप करते हैं. वह नहीं जो आप कहते हैं. फेम, पैसा और पावर कुछ समय के लिए सच्चाई को दबा सकते हैं, लेकिन वे इससे होने वाले नुकसान को कभी नहीं मिटा सकते. एक्शन कैरेक्टर को डिफाइन करते हैं, दिखावे या शब्दों को नहीं. सच्ची इंटीग्रिटी जवाबदेही और बदलाव से आती है. स्पीक अप, स्ट्रैंड स्ट्रॉन्ग और भरोसा रखें कि कर्मा और यूनिवर्स स्केल को बैलेंस करेंगे.”
ईशा ने दिया है कमेंट्स का जवाब
अपनी एक अन्य पोस्ट में ईशा ने पहाड़ी इलाके में एक लड़की की तस्वीर शेयर की है. कुल मिलाकर ये क्लियर नहीं है कि ये उनकी तस्वीर थी या नहीं, ईशा ने कैप्शन में लिखा, “हां, यह हालिया कमेंट्स का जवाब है.” इससे भी आगे की बात है. अगर मैं आगे बढ़ सकती हूं – यहां तक कि अपने पहले प्यार, अपने पिता से भी – तो हम सब भी आगे बढ़ सकते हैं. लाइफ ग्रोथ, हिलिंग और उस पर ध्यान देने के बारे में है जो वास्तव में मायने रखता है,
क्यों हुआ रूपाली का सौतेली बेटी संग विवाद
बता दें कि रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब ईशा ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने उनका घर तोड़ दिया. बाद में, रूपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था.
ये भी पढ़ें: जल्द Pushpa 2 का रिकॉर्ड टूटते देखना चाहते हैं अल्लू अर्जुन, एक्टर बोले- ‘नंबर्स को हमेशा….’