ग्रहों के देवता सूर्य देव जल्द ही अपना राशि परिर्वतन करने वाले हैं. सूर्य का राशि परिर्वतन 16 जुलाई, 2024 मंगलवार को कर्क राशि में होगा. इस समय सूर्य मिथुन राशि में विराजमान हैं.
16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में सुबह 11.29 मिनट पर प्रवेश करेंगे और इस राशि में 16 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान इस राशियों की किस्मत का तला खुलने वाला है.
कन्या राशि वालों को सूर्य के कर्क राशि में गोचर से लाभ होने वाला है. आपका अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा, धन लाभ होने की संभावना है. आपके लिए हुए फैसले आपको शानदार रिजल्ट देंगे. इस दौरान आपका प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि हो सकती है.
वृश्चिक राशि वालों को सूर्य के कर्क राशि में परिवर्तन से बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. आपने अगर किसी प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किया था, तो आपको जबरदस्त रिर्टन मिलेहा. जॉब करते हैं तो आपका पद बढ़ सकता है. इस दौरान आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कुंभ राशि वालों को जुलाई में सूर्य के गोचर से लाभ मिलेगा. आपके काम की तारीफ होगी. आपके बॉस आप पर भरोसा करेंगे. इस दौरान धन-लाभ होने के चांस बन रहे हैं. किसी काम को जल्दबाजी में ना करें, आराम से सही से करने के कोशिश करें, मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
Published at : 13 Jul 2024 10:00 AM (IST)