-0.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

‘सूरज से मिलने से पहले जिया खान ने की थी 4-5 बार सुसाइड की कोशिश’, जरीना वहाब का खुलासा


Zarina Wahab Reaction: एक्टर सूरज पंचोली का जिया खान के साथ रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. लेकिन जब जिया खान ने सुसाइड किया तो उनकी मौत के मामले में सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया. सूरज पर जिया को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. हालांकि, 2023 में सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. अब सूरज  की मां जरीना वहाब ने इस पर रिएक्ट किया है. 

जिया ने की थी 4-5 बार सुसाइड की कोशिश
लहरें संग इंटरव्यू में जरीना ने जिया की डेथ के बारे में बात की. उन्होंने कहा- उसके पहले भी उसने 4-5 बार ट्राई किया है. लेकिन नसीब ऐसी थी कि जब मेरे बेटे का टर्न आया तो ये हो गया. 

इसके अलावा जरीना ने बताया कि सूरज ने इस केस की वजह से कई प्रोफेशनल सेटबैक भी देखे.


उन्होंने कहा- हम सभी बुरे वक्त से गुजरे. लेकिन मेरा एक चीज पर विश्वास था कि अगर आप किसी की जिंदगी झूठ बोलकर खराब करते हो तो इसे लोन की तरह लीजिए ये आपके पास इंटरेस्ट की तरह आएगा. कर्मा होता है. हम लोग ने इंतजार किया. 10 साल लगे, लेकिन वो अब इससे बाहर है. मैं खुश हूं. इसकी वजह से सूरज का करियर इफेक्ट हुआ. वो क्या करती थी सब जानते हैं. मुझे मेरा मुंह खोलने की जरुरत नहीं है. बोलके मैं अपने आप को छोटा नहीं करना चाहती हूं. 

बता दें कि जिया खान को फिल्म निशब्द के लिए जाना जाता है. जिया को 2 जून 2013 को मुंबई में उनके घर में मृत पाया गया था. सूरज के काम की बात करें तो उन्होंने हीरो, टाइम टू डांस, केसरी वीर जैसी फिल्में की हैं. वो हवा सिंह की शूटिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- I Want To Talk Box Office Collection Day 6: 40 करोड़ का बजट और 6 दिन में 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘आई वांट टू टॉक’, मेकर्स के डूबे करोड़ों





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles