Drashti Dhami Journey: एक्ट्रेस दृष्टि धामी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई और मधुबाला जैसे शोज किए हैं. एक्ट्रेस को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एंट्री दृष्टि के लिए उतनी आसान नहीं थी.
फैमिली से लेनी पड़ी थी परमिशन
दृष्टि ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था- मैं गुजराती फैमिली से आती हूं और वहां सब बहुत रूढ़िवादी सोच के हैं. मुझे लगता है कि वो बहुत ज्यादा पॉजेसिव हैं. जब मुझे म्यूजिक वीडियो में डांस का ऑफर मिला था तो आप यकीन नहीं करेंगे मुझे घर के अलग-अलग 10 लोगों से परमिशन लेनी पड़ी थी. मेरा एक कजिन था जिसने मुझे सपोर्ट किया था. सभी को राजी किया था और आज भी मेरे साथ खड़ा है. तो मेरे लिए ये आसान नहीं रहा है.
जब 6 महीने तक नहीं था दृष्टि के पास काम
इसके अलावा जब एक्ट्रेस ने गीत हुई सबसे पराई किया था तो उसके बाद वो कुछ नहीं कर रही थीं. उन्होंने बताया था- ‘गीत-हुई सबसे पराई के बाद, मैं 6 महीने तक घर पर बैठी थी, जब तक मुझे शो नहीं मिला था. बता दें कि दृष्टि का शो गीत हुई सबसे पराई सुपरहिट शो था. इस शो में वो गुरमीत चौधरी के अपोजिट रोल में थीं.’
दृष्टि ने बॉलीवुड फिल्म की रिजेक्ट
एक तरफ जहां लोग बॉलीवुड फिल्में करने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं बॉलीवुड के लिए फिट बैठती हूं जब तक कि संजय लीला भंसाली मुझे ब्लैक का सीक्वल ऑफर करें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने सिंघम 2 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.’
बता दें कि दृष्टि प्रेग्नेंट हैं और अक्टूब में बच्चे को जन्म देंगी.
ये भी पढ़ें- ‘मेरी फिल्मों को बी-ग्रेड कंसीडर किया गया’, जब Govinda ने कॉमेडी मूवी छोड़ने की थी अनाउंसमेंट