सिंगापुर घूमने का पूरा प्लान, होटल से लेकर वीजा तक कैसे करें अप्लाई, जानें


Image Source : FREEPIK
सिंगापुर ट्रिप प्लान

गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो सिंगापुर बेहतरीन जगह है। अगर आप पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो यकीन मानिए आपके लिए सिंगापुर की ट्रिप यादगार बन जाएगी। सिंगापुर दिल्ली से भी छोटा देश हैं, लेकिन इसकी खूबसूरती काबिल तारीफ है। रंग-बिरंगा और चकाचौंध से भरा सिंगापुर सैलानियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। दोस्तों, परिवार या बच्चों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर बेस्ट प्लेस है। सिंगापुर के खूबसूरत बीच, एडवेंचर एक्टिविटीज, राइड्स और चमचमाती बिल्डिंग आपको दीवाना बना देंगी। 

सिंगापुर का वीजा, फ्लाइट की टिकट और होटल बुकिंग

अगर आपके पासपोर्ट रेडी हैं तो सिंगापुर के लिए वीजा अप्लाई कर दें। 3-4 दिन में सिंगापुर का टूरिस्ट वीजा मिल जाता है। अगर कोई सिंगापुर में रहता है तो आपको सिर्फ 1 दिन में ही वीजा मिल जाता है। वीजा के लिए करीब 2 हजार रुपए देने होंगे। दिल्ली से सिंगापुर जाने के लिए कई फ्लाइट्स हैं। आप करीब 5 घंटे में दिल्ली से सिंगापुर पहुंच सकते हैं। 25 से 35 हजार के बीच में राउंडअप टिकट मिल जाएंगी। सिंगापुर में होटल की बुकिंग आप पहले से करा लें, वैसे सिंगापुर में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी तो आप जाकर भी होटल बुक करा सकते हैं। औसतन 10 हजार रुपए पर नाइट के हिसाब से शानदार होटल मिल जाएगा। आप कम बजट के भी होटल बुक कर सकते हैं।

सिंगापुर में घूमने की जगह

सेंटोसा आइलैंड- पहले दिन आप सेंटोसा आइलैंड जा सकते हैं। आप यहां मेट्रो या सिटी बस से जा सकते हैं। सेंटोसा के लिए मोनो रेल भी कुछ दूरी के लिए चलती हैं। मोने रेल में फ्री सफर कर सकते हैं। पहले दिन सेंटोसा के बीज पर रिलेक्स कर सकते हैं। यहां के बीच एकदम साफ और बेहद खूबसूरत हैं। वर्किंग डे में आपको यहां बहुत कम भीड़ मिलेगी।

यूनिवर्सल स्टूडिया- सेंटोसा आइलैंड पर ही यूनिवर्सल स्टूडिया है। यहां आपको एंट्री टिकट लेकर ही मिलेगी। आपकी एंट्री टिकट से ही आप पूरे यूनिवर्सल स्टूडियो की सभी राइड्स, एक्टिविटीज और फन फ्री में कर सकते हैं। आपको सिर्फ खाने का पे करना होगा। रोलर कोस्टर राइड्स, बच्चों के लिए राइड्स, शोज, एक्टिविटी एरिया, डिजनी हाउस, फन लैंड जैसी कई स्पॉट्स हैं। यहां आपको पूरा दिन लग जाएगा।

मरीना बे सेंड- सिंगापुर की फेमस चीजें मरीना बे सेंड में ही हैं। बड़ी बड़ी बिल्डिंग जो आपको पिक्चर्स में देखी होंगी वो यहीं है। मुंह से पानी फेंकता हुआ शेर, स्काईपार्क, आर्टसाइंस म्यूजियम, मरीना बे सैंड्स कैसीनो, स्पेक्ट्रा, इनफिनिटी पूल जैसे अट्रैक्शन यहां हैं। फोटो के लिए ये बेस्ट प्लेस है। आप स्काईपार्क जाने के लिए आपको पे करना होगा यहां से आप इनफिनिटी पूल को भी देख सकते हैं। बाकी जगहों के लिए कोई चार्ज नहीं है। इस जगह से पूरा सिंगापुर दिखता है। ये नजारा वाकई देखने लायक है।

सिटी टूर- सिंगारपुर जा रहे हैं तो यहां की टूरिस्ट बस में बैठकर पूरे देश का दूर कर सकते हैं। ये बस आपको सिंगापुर के सारे टूरिस्ट अट्रैक्शन पर लेकर जाती है। आपको जहां मन है वहां उतर सकते हैं। हर घंटे पर दूसरी हॉप ऑन बस आती है। आप घूमकर दूसरी बस में चढ़ सकते हैं। एक ही टिकट से पूरा दिन घूम सकते हैं। सिटी टूर में आपको गार्डन बाय द वे, चाइना टाउन, लिटिल इंडिया, बोटैनिक गार्डन, ऑर्चर रोड, चंगी म्यूज़ियम, श्री मरिअम्मन मंदिर, मरीना बे सेंड जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने को मिलता है।

 

क्लार्की और बोटकी- अगर आप सिंगापुर की नाइट लाइफ इंजॉय करना चाहते हैं तो क्लार्की जा सकते हैं। यहां रात 10 बजे के बाद आपको अलग ही रौनक नजर आएगी। यहां एक से एक बेहतरीन नाइट क्लब, बार, पब्स और कैसीनो हैं। वहीं रिवर के किनारे आगे बढ़ते ही क्लार्की से थोड़ा आगे बोटकी है। यहां आपको हर तरह का खाना मिलेगा। इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज, सी फूड, मलेशियन फूड की अच्छी रेंज है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

sultanpuri.com

Recent Posts

27 दिसंबर 2025 राशिफल अलर्ट: इन 4 राशियों के लिए आज ‘इमोशनल ट्रैप डे’, हर फैसला सोच-समझकर लें

Rashifal: धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए आज यानी 27 दिसंबर 2025 का…

1 hour ago

‘जब तक मैं मंज़ूरी न दूं, उनके पास कुछ नहीं…’, ज़ेलेंस्की के शांति प्लान पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की शांति की कोशिशों पर बयान दिया है. उन्होंने…

1 hour ago

27 दिसंबर 2025 राशिफल: मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए कितना खास है?

Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के लिए आज यानी 27 दिसंबर 2025 का…

2 hours ago

‘स्थिति चिंताजनक, नजरअंदाज नहीं कर सकते’, बांग्लादेश मॉब लिंचिंग पर बोले एल्विश यादव

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दीपू चंद्र दास के साथ जो हुआ उससे सभी वाकिफ…

9 hours ago

गाजियाबाद मर्डर: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को सिर में गोली मारकर फरार हुए बदमाश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई हत्या ने हड़कंप मचा दिया. लोनी थाना क्षेत्र…

10 hours ago