Parampara Tandon Baby Boy: म्यूजिक कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है. सचेत और परंपरा के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. परंपरा ने बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर कपल ने बेटे की झलक दिखाते हुए अपनी खुशियां फैंस के साथ शेयर की.
सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक
पोस्ट शेयर करते हुए सचेत ने बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें ये खुशी मिली. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.’
कबीर सिंह के गाने से मिली पहचान
सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है. दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है.
उनकी लव स्टोरी की बात करें तो सचेत और परंपरा पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे. शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए सचेत-परंपरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं. लगभग पांच साल साथ रहने के बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.
सचेत-परंपरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल फरवरी में रिलीज दोनों के रोमांटिक सॉन्ग ‘प्यार बन गए’ को काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- ‘रामायण पढ़ने लगा था’, जब Varun Dhawan की बाहों में ड्राइवर ने तोड़ा दम, पूरी तरह बदल गए थे एक्टर