-0.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

साल 2026 में विनायक चतुर्थी की पूरी लिस्ट, देखें गणेश चतुर्थी कब है


Vinayak Chaturthi 2026 List: सालभर में 24 चतुर्थी व्रत किया जाता है,12 संकष्टी चतुर्थी तो 12 विनायक चतुर्थी. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. कई स्थानों पर विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत करने और इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है. अगले साल 2026 में विनायक चतुर्थी कब-कब है देखें पूरी लिस्ट.

साल 2026 विनायक चतुर्थी की लिस्ट

गणेश जयंती (माघ माह) 22 जनवरी 2026
ढुढिराज चतुर्थी (फाल्गुन माह) 21 फरवरी 2026
वासुदेव चतुर्थी (चैत्र माह) 22 मार्च 2026
संकर्षण चतुर्थी (वैशाख चतुर्थी) 20 अप्रैल 2026
वरदा चतुर्थी (अधिकमास) 20 मई 2026
प्रद्युम्न चतुर्थी (ज्येष्ठ माह) 18 जून 2026
अनिरुद्ध चतुर्थी (आषाढ़ माह) 17 जुलाई 2026
दूर्वा चतुर्थी (सावन माह) 16 अगस्त 2026
गणेश चतुर्थी (भाद्रपद माह) गणेश उत्सव शुरू 14 सितंबर 2026
कपर्दिश चतुर्थी (अश्विन माह) 14 अक्टूबर 2026
लाभ चतुर्थी (कार्तिक माह) 13 नवंबर 2026
कृच्छु चतुर्थी (मार्गशीर्ष माह) 13 दिसंबर 2026

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर सभी कामों से निवृत होकर स्नान करें. इसके बाद घर या मंदिर की साफ-सफाई करके भगवान गणेश की पूजा करें. पूजा के समय गणेश भगवान के मंत्रों का जाप जरूर करें. इसके बाद पूजा में पुष्प, मिठाई, फल, धूप, चंदन और पान का पत्ता इत्यादि चढ़ाएं. फिर धूप दीप जलाकर भगवान गणेश की कथा सुनें। इसके बाद गणेश जी की आरती करके प्रसाद सभी में बांट दें. शाम के समय इसी विधि से दोबारा गणेश भगवान की पूजा करें। ये व्रत फलाहार कर रखा जाता है.

Kanya Pujan: नवरात्रि के अलावा कन्या पूजन कब-कब कर सकते हैं, शास्त्रों में इसका क्या महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles