NCP लीडर बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड वर्ल्ड में अपनी बेस्ट इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे. वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त थे. एक्टर को जान का खतरा होने के बावजूद वो उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. बाबा सिद्दीकी की मौत का एक्टर को गहरा सदमा लगा है. वो रातों को सो नहीं पाते हैं. भले ही बाबा की हत्या हुए 16 दिन हो चुके हैं लेकिन सलमान आज भी उनके परिवार से टच में हैं. इतना ही नहीं वो हर रात बाबा के बेटे जीशान को कॉल कर उनका हालचाल लेते हैं.
रात को सो नहीं पाते हैं सलमान
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि सलमान आज भी उनके पिता की हत्या से दुखी हैं. वो अक्सर उन्हें याद करते हैं और परिवार से बात कर उनका हालचाल लेते हैं. सलमान का सोना मुश्किल हो गया है. जीशान बोले- सलमान भाई इस घटना के बाद से बहुत दुखी हैं. पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे. पिताजी की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है. वो हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं और रात में मुझसे बात करते हैं कि मैं सो नहीं पा रहा हूं. उनका साथ हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि बाबा सिद्दीकी को सलमान खान से नजदीकी की सजा मिली है. इस घटना के बाद सलमान की सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है. उनके शूटिंग सेट पर भी एक्स्ट्रा लोग अलाउड नहीं हैं.
सलमान फिलहाल बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं. इसके पहले वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान ने इशारो इशारों में अपनी फीलिंग्स बयां की थी. उन्होंने कहा था कि मैं तो आना ही नहीं चाहता था यहां शूट करने लेकिन काम है आना पड़ा. इनको पता ही नहीं है कि बाहर क्या क्या चल रहा है, कितनी बड़ी दिक्कतें हैं और ये लोग छोटी छोटी बातों पर लड़ रहे हैं.
सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तब से एक्टर के पीछे पड़ा है, जबसे सलमान को काला हिरण शिकार मामले में बरी किया गया है. लॉरेंस का कहना है कि सलमान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाना होगा और सबसे माफी मांगनी होगी. तभी ये सिलसिला खत्म होगा.