-5.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर के 18 साल के बेटे की मौत, कार एक्सीडेंट में गई जान


Ashwini Dhir Son Died in Car Accident: अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ के निर्देशक अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर की 23 नवंबर की सुबह मुंबई में एक बड़ी कार दुर्घटना में मौत हो गई. वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार में थे, तभी उनकी  कार विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई. कथित तौर पर जलज के दोस्त साहिल मेंधा नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे जिसके चलते दर्दनाक घटना हुई.

अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज का निधन
वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक  जलज अपने दोस्तों के साथ देर रात बांद्रा से गोरेगांव की ड्राइव पर निकले थे. उनमें से एक, जिसकी पहचान 18 वर्षीय साहिल मेंधा के रूप में हुई है, कार चला रहा था और वह कथित तौर पर शराब के नशे में था. सहारा स्टार होटल के पास मेंधा ने कार पर से कंट्रोल खो दिया था और कार सीधे नॉर्थ की ओर सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में जलज और उनके एक और दोस्त सार्थ कौशिक (18) की मौत हो गई.

पुलिस ने कार चला रहे साहिल मेंधा को किया गिरफ्तार
वहीं कार चला रहे 18 साल के साहिल मेंधा को कार में मौजूद जेडन जिमी के बयान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मेंधा के ब्लड सैंपल भी अल्कोहल टेस्ट के लिए भेजे हैं.

जिमी के मुताबिक, सुबह करीब 3:30 बजे ग्रुप के ड्राइव पर जाने से पहले मेंधा ने गोरेगांव में जलज के घर पर दो पैग वोदका पी ली थी. मेंधा ने 120-150 किमी/घंटा की तेज गति से गाड़ी चलाई और सहारा स्टार होटल के पास कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई. जहां मेंधा और जिमी को मामूली चोटें आईं, वहीं जलज और सार्थक को गंभीर चोटें आईं. जिमी जलज को अस्पताल ले गए, लेकिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मेंधा सार्थक को दूसरे अस्पताल ले गए, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया, इस घटना के बाद, जिमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके कारण मेंधा की गिरफ्तारी हुई. 

कौन हैं अश्विनी धीर
अश्वनी धीर एक फेमस फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों का लेखन और निर्माण भी किया है. उन्होंने वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे?, सन ऑफ सरदार और गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है और उन्होंने चिड़ियाघर का निर्माण किया है. 

ये भी पढ़ें:-Housefull 5: शूटिंग के आखिरी शेड्यूल में पहुंची ‘हाउसफुल 5’, पूरी स्टार कास्ट की तस्वीर आई सामने, जानें- कब रिलीज होगी फिल्म?

 

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles