संभल के चंदौसी में बावड़ी के मिलने के बाद लगातार खुदाई जारी, देखें तस्वीरें
संभल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी के मिलने के बाद के तीसरे दिन भी प्रशासन की टीम खुदाई के काम में लगातार लगी हुई है. यहां ये समझने की कोशिश की जा रही है कि ये बावड़ी कितनी गहरी है. अब तक 10 फीट तक खुदाई पूरी कर ली गई है और उम्मीद यही जताई जा रही है कि ये बावड़ी 28 फीट की है.