-1.3 C
New York
Friday, December 27, 2024

Buy now

spot_img

संजौली मस्जिद प्रकरण : अवैध मस्जिद हटाने को लेकर मस्जिद कमेटी ने सौंपा ज्ञापन


शिमला, 12 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में नगर निगम के पास नई मांग रखी गई है। नगर निगम आयुक्त ने इस संबंध में गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। अब मस्जिद कमेटी की ओर से मस्जिद के अवैध हिस्से को सील करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

मस्जिद कमेटी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रशासन की जांच में मस्जिद का निर्माण अवैध बताया गया है। मस्जिद कमेटी खुद इस विवादित हिस्से को ध्वस्त करना चाहती है।”

मुफ्ती मोहम्मद ने कहा, “दुनिया में सभी को एक-दूसरे की जरूरत होती है। लिहाजा शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें हमने लिखा है कि जितना हिस्सा कानून की नजर में अवैध है, उतने हिस्से को फिलहाल बंद कर दिया जाए। इसके अलावा, हमने यह गुजारिश भी की है कि जो हिस्सा अवैध है, कॉरपोरेशन सोच-विचार कर और कानूनी पहलुओं को देखकर हमें बता दें और हमें इजाजत दें कि हम उस हिस्से को खुद ही हटा देंगे।”

उन्होंने कहा, “सभी को एक-दूसरे की जरूरत है। यह जरूरतें भाईचारे से पूरी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि यह भाईचारा बना रहना चाहिए। हमने अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से दो ही बातें कही हैं कि जितना हिस्सा अवैध है, उसे फिलहाल हटा दिया जाए। हमारी पूरी कोशिश है कि आपसी भाईचारा कायम रहे। अगर कोर्ट हमें इजाजत देगा, तो हम उसे हटा देंगे। हम चाहते हैं कि आपसी भाईचारा बना रहे।”

उन्होंने कहा, “हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि लोगों को हमारी मस्जिद से इतनी दिक्कत हो जाएगी कि वो हजारों की संख्या में सड़कों पर आ जाएंगे। अगर हमें इस बात का अंदाजा होता तो हम उसी समय मस्जिद बनाना बंद कर देते, क्योंकि हमारे पड़ोसियों को इससे बहुत तकलीफ हो रही है। हमने उसी भाईचारे को कायम रखने के लिए यह ज्ञापन सौंपा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि हमें कोई डरा रहा है या हम किसी के दबाव में हैं।”

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles