-5.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी को थी शराब की लत, बोले- मेरी निगेटिव पब्लिसिटी की


Raja Chaudhary on Professional Life Struggle: श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. श्वेता संग उनके विवाद काफी खबरों में रहे. अब एक्टर ने प्रोफेशनल लाइफ में आए स्ट्रगल को लेकर बात की. 

‘लोगों ने बनाई गलत धारणा’

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजा चौधरी में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे पास उतना काम था जितना में डिजर्व करता हूं. क्योंकि मेरे आसपास के लोगों ने मेरी निगेटिव पब्लिसिटी की. जो लोग मुझसे मिले भी नहीं उन्होंने भी ये मान लिया कि मैं दिक्कत क्रिएट करता हूं. अगर मैं सच में परेशानी क्रिएट करता तो तेनाली रामा के मेकर्स मुझे वापस क्यों लाते? दूसरे लोगों ने मुझे लेकर जो धारणा बनाई उसकी वजह से मेरे प्रोफेशनल काम में मुझे दिक्कत हुई.’


राजा चौधरी को थी शराब की लत

इसके अलावा राजा चौधरी ने शराब को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘शराब मेरी जिंदगी में सबसे बड़ा ईश्यू रही है. लेकिन मुझे ये बहुत देर से पता चला. मैं पॉजिटिव चीजों पर फोकस करके इससे बाहर निकलने में समर्थ था. मैंने खुद को स्पोर्ट में लगाया, जिसने मुझे बिजी रखा और मुझे मेरी शराब की लत से लड़ने में मदद की और मैं इससे बाहर आया. हालांकि, ये अभी भी मेरे लिए रोजाना का चैलेंज है. मुझे खुद को ट्रैक पर रखना पड़ता है. 2021 से में सोबर लाइफ जी रहा हूं और मैं साफतौर पर सोच सकता हूं. शांत हूं और अब खुश भी हूं.’

बता दें कि राजा चौधरी को तेनाली रामा के फर्स्ट सीजन में देखा गया था. अब वो नए सीजन में भी वापस आ गए हैं. उन्हें पिछली बार शो कैसा है ये रिश्ता अंजाना में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम से नाराज हुए लोग, ये है बड़ी वजह





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles